प्रदेश भर में बढ़ रही गैंग रेप की घटनाएं एवं जन पद में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप
सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं नहीं कई लोगों ने तोड़ा दम
लखीमपुर-खीरी(लाइवभारत24)। गोला गोकरननाथ में पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन पत्र उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव को सौंप कर कार्रवाई की मांग की जिसमें प्रमुख मांगे मुख्यमंत्री द्वारा गठित एंटी रोमियो स्क्वाड पूरी तरीके से फ्लॉप जनपद खीरी में जिसके कारण जनपद में कई गैंग रेप की घटनाएं हो चुकी इसलिए अपने स्तर से संज्ञान में लेकर एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रियता प्रदान कराने के साथ ही गोला नगर में दर्जनों विद्यालय हैं कुछ महिला विद्यालय भी हैं इनके गेट पर समुदाय विशेष के व अन्य लोग युवक समूह समूह बनाकर लड़कियों को परेशान करते हैं इसलिए कॉलेज के गेट पर छुट्टी एवं प्रातः काल विद्यालय खुलने के टाइम पर एंटी रोमियो स्क्वाड सादी वर्दी में लगवाने की कृपा करें जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग सके
इसी के साथ गोला नगर में गंदगी के कारण दवा छिड़काव गली मोहल्लों में ना होने के कारण डेंगू ने दस्तक दे रखी है प्रत्येक वार्ड में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है इसलिए नगर के सभी वार्डों में नालियों एवं गंदगी स्थलों पर साफ सफाई व्यवस्था एवं दवा का छिड़काव पर्याप्त मात्रा
में कराया जाए जिससे जान माल की सुरक्षा हो सके गोला नगर के रिहायशी इलाके मैं ईट भट्ठा लगाने का निर्देश नहीं है उसके बावजूद ईट भट्ठा कोठी भट्ठा के नाम से मशहूर है या भट्ठा मोहल्ला मुन्नू गंज मैं रतन लाल अग्रवाल की फर्म के नाम से चल रहा है जिस पर गत वर्ष शिकायत की गई थी तब शासन स्तर से प्रतिबंध लग गया था फिर पुनः चालू हो गया है और इस भट्टे पर आधा दर्जन से अधिक नाबालिक बच्चे इट पठाई काम कर रहे हैं जो बाल श्रम का खुला उपवास है इसलिए इस ओर ध्यान देकर कार्यवाही की जाए जिससे आमजन को राहत मिल सकेअशोक कुमार प्रदेश मुन्ना महासचिव,राजीव वर्मा जमील मंसूरी हसन रजा मनोज गुप्ता राजेश अर्कवंशी अमित गुप्त रविन्द्र सिंह,कुलदीप सिंह,बबलू सिंह,संगम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे