पटना (लाइवभारत24)। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। अब 10 नवंबर को होने वाली मतगणना पर हर किसी की निगाहें हैं। वहीं, आखिरी चरण के वोटिंग के बीच भी बयान और आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी जारी है। जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव एक समाचार चैनल से बातचीत में उन्होंने तेजस्वी यादव पर एक के बाद एक बाद कई आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि बीजेपी लगातार आरजेडी के संपर्क में है। पप्पू यादव ने कहा है कि बीजेपी लगातार आरजेडी के संपर्क में है। तेजस्वी यादव ने एक बार भी पीएम मोदी का नाम नहीं लिया और न तो पीएम के ऊपर कोई बयान दिया. बीजेपी ने वीआईपी को 11 सीट दिया लेकिन एलजेपी को 30 सीट नहीं दे पाई। जबकि बीजेपी को पता था कि एलजेपी के अलग होने से उनके उम्मीदवार पासवान के साथ और भी जातियों का वोट काटेगी। पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी ने आरजेडी से हम और वीआईपी को अलग किया और अपने साथ लिया। और मायावती के द्वारा ओबीसी-कुशवाहा को एक साथ कर दिया है। बीजेपी और आरजेडी के बीच डर का तालमेल है क्योंकि ईडी तो पीएम के हाथ में है।
पप्पू यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि पिछले 8 महीनों से कोई भी केस आगे नहीं बढ़ा है। ईडी की ओर से किसी तरह से पूछताछ नहीं की है. राघोपुर में एलजेपी ने एक बाहुबली के बेटे को टिकट दिया है, जबकि अन्य जगहों पर बीजेपी के खिलाफ एलजेपी ने उम्मीदवार नहीं उतारा है। इससे बीजेपी का वोट कटेगा और तेजस्वी को जीतने में आसानी होगी। देखो आखिर चुनाव नतीजे किसकी किस्मत बदलते है।