लखनऊ (लाइवभारत24)। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे। सुबह-सुबह केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा केदारनाथ जी का आदेश आया, तो उनके श्री चरणों में हम आज दर्शनार्थ को पहुंचे हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काफी समय बाद वो उत्तराखंड आ रहे हैं और करीब 11 – 12 वर्ष के बाद उन्हें केदारनाथ जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है ।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सचमुच में बहुत दिनों से सोचता था और नियमित पूजा में जब बैठा था तो उस वक्त में यह देखता था। इस धाम के दर्शन होते थे और 2 दिन पहले ही जब उत्तराखंड सीएम ने कपाट बंद होने को लेकर पूरी जानकारी दी , इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम में यात्री विश्राम गृह का भी शिलान्यास भी किया जाना था। ऐसे में दीपावली के पावन अवसर पर मुझे यहां पहुंचने का सौभाग्य मिला। बाबा केदार के दरबार में पहुंचे यूपी सीएम योगी ने कहा कि वह देवभूमि को प्रणाम करते हैं और उन्हें बाबा केदार के दरबार में शीश नवाने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ के दरबार में कोटि-कोटि नमन करता हूं। पीएम का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने इस पौराणिक महत्व के श्रद्धा के केंद्र के पुनरुद्धार की रूपरेखा तैयार कराई. इसके अलावा उत्तर प्रदेशवासियों के कुशलक्षेम और मंगलमय जीवन की भी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की कामना. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वासियों और पूरे देश में सुख चैन का , सुरक्षा का जो वातावरण है वह इसी मजबूती के साथ आगे बढ़ता रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की महान ताकत बने।
Good news