14.9 C
New York
Wednesday, 15th \ October 2025, 04:28:16 PM

Buy now

spot_img

 वैक्सीन दिल्ली में नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री लगाई जाएगी: स्वास्थ्य मंत्री

  नईदिल्ली (लाइव भारत24)।  कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। आज पूरे देश में वैक्सिनेशन का ड्राई रन चल रहा है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि वैक्सीन दिल्ली में नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री उपलब्ध करवाई जाएगी।स्वास्थ्य मंत्री ने GTB अस्पताल जाकर ड्राई रन की तैयारियों का रिव्यू भी किया। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सुरक्षित और असरदार वैक्सीन हमारी प्राथमिकता है। पोलियो के वैक्सीनेशन के वक्त भी कई तरह की अफवाहें फैलाई गई थीं, लेकिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई और आज देश पोलियो मुक्त हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 4 राज्यों में वैक्सिनेशन के ड्राई रन से जो फीडबैक मिला, उसे आज के ड्राई रन की गाइडलाइंस में शामिल किया गया है।बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के स्पेशल कमिश्नर (हेल्थ) ने बताया कि ड्राई रन से वैक्सीनेशन के प्रोसेस में मदद मिलेगी। बेंगलुरु में 1.65 लाख हेल्थकेयर वर्कर्स वैक्सीनेशन में शामिल होंगे।

ड्राई रन की प्रोसेस में वैक्सीनेशन से इतर चार स्टेप्स शामिल हैं। इनमें 1. बेनीफिशियरी (जिन लोगों को डमी वैक्सीन लगाई जानी है) की जानकारी, 2. जहां वैक्सीन दी जानी है उस जगह की डिटेल, 3. मौके पर डाक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन और 4. वैक्सीनेशन की मॉक ड्रिल और रिपोर्टिंग की जानकारी अपलोड करना शामिल है।
  • ड्राई रन में पहले लिस्ट में शामिल किए कुछ लोगों को डमी वैक्सीन दी जाएगी। इस दौरान वैक्सीनेशन शुरू करने के लिए जरूरी इंतजामों का रिव्यू किया जाएगा। इससे असली वैक्सिनेशन के दौरान आने वाली संभावित कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
  • हर साइट पर मेडिकल ऑफिसर इनचार्ज 25 बेनीफिशियरी को चुनेगा। हर सेंटर पर तीन कमरे होंगे। पहला कमरा वेटिंग के लिए होगा। इसमें हेल्थ वर्कर की पूरी जानकारी का डेमो मिलान होगा। दूसरे कमरे में वैक्सीन दी जाएगी। तीसरे कमरे में वैक्सीन लगवाने वाले को 30 मिनट रखा जाएगा। ताकि उसे कोई परेशानी होने पर इलाज दिया जा सके।
  • ड्राई रन में ये बेनीफिशियरी हेल्थ वर्कर्स ही रहेंगे। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा गया है कि वे बेनीफिशियरी का डेटा Co-WIN ऐप पर अपलोड करें। यह वैक्सीन की डिलीवरी और मॉनीटरिंग का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इस प्रोसेस के बाद Co-WIN उपयोगी हो पाएगा।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि करीब 96 हजार वैक्सीनेटर्स को वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग दी गई है। 2360 पार्टिसिपेंट्स को नेशनल ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स इंस्टीट्यूट में और 719 जिलों में 57 हजार से अधिक पार्टिसिपेंट्स को ट्रेनिंग दी गई है। वैक्सीन से संबंधित कोई भी जानकारी किसी भी राज्य में 104 नंबर डायल करके हासिल की जा सकेगी।

राजधानी लखनऊ में सहारा अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, SGPI और माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है। वहीं, 5 जनवरी को यह पूरे राज्य के मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में होगा। अब तक पांच लाख से अधिक स्वास्थ्य टीमों ने निगरानी के तहत 3.10 करोड़ घरों को कवर किया है। 15.08 करोड़ से अधिक लोगों जांच की गई है।

यहां पुणे, नागपुर, जालना और नंदुरबार में वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा।

पटना में इसे लेकर तीन सेंटर तय किए गए हैं। इनमें शास्त्रीनगर शहरी स्वास्थ्य केंद्र, फुलवारी PHC और दानापुर हॉस्पिटल में यह ड्राई रन होगा। पटना के अलावा जमुई और बेतिया में भी एक-एक सेंटर पर ड्राई रन किया जाएगा।

राज्य के पांच जिलों बेंगलुरु अर्बन, मैसूरु, शिवमोगा, बेलगावी और कलबुर्गी में वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। हर जिले में तीन साइट होंगी। एक जिले में एक तालुक में और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में।

यहां पटियाला में तीन सेंटर पर 2 और 3 जनवरी को ड्राई रन किया जाएगा। ये सेंटर हैं- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सद्भावना हॉस्पिटल और शतराण का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने यह जानकारी दी।

यहां सिर्फ पंचकूला जिले की तीन साइट्स पर ड्राई रन किया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल डॉ. सूरज भान कंबोज ने यह जानकारी दी।राजधानी भोपाल में तीन प्वॉइंट्स पर ड्राई रन होगा। इसके लिए लोगों का Co-WIN प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। इसके बाद उन्हें मैसेज के जरिए वैक्सीनेशन के लिए वक्त और जगह के बारे में बताया जाएगा। इस मॉक ड्रिल का ब्योरा और आंकड़े केंद्र को भेजे जाएंगे।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!