लखनऊ (लाइवभारत24)। एचएफसीएल ने कानपुर मेट्रो (कॉरिडोर- 1 और कॉरिडोर- 2) और आगरा मेट्रो (कॉरिडोर- 1) प्रोजेक्ट्स के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) से 221 करोड़ रुपए का ऑर्डर प्राप्त किया है। इन परियोजनाओं के तहत कंपनी कानपुर मेट्रो के 32.4 किलोमीटर और आगरा मेट्रो के 14 किलोमीटर के हिस्से में दूरसंचार प्रणाली स्थापित करेगी और यह कार्य अगले 33 महीनों में पूरा हो जाएगा। इससे पहले, एचएफसीएल ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल- रेलवे मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम) के साथ ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए दूरसंचार नेटवर्क को सफलतापूर्वक पूरा किया है। साथ ही, कंपनी ने बांग्लादेश और मॉरीशस जैसे पड़ोसी देशों में अंतरराष्ट्रीय मेट्रो रेल परियोजनाओं को भी सफलतापूर्वक निष्पादित किया है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से मिले प्रोजेक्ट्स के तहत कार्य के दायरे में फाइबर ऑप्टिक ट्रांसमिशन सिस्टम, टेलीफोन सिस्टम, ट्रेन रेडियो टेट्रा सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम, मास्टर क्लॉक सिस्टम, सीसीटीवी सिस्टम, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम और निर्बाध विद्युत प्रणाली (सिग्नलिंग, दूरसंचार, स्वचालित मेला संग्रह और ई एंड एम उपकरण के लिए), पुर्जों की सप्लाई और डीएलपी मेंटीनेंस की डिजाइन, मैन्यूफेक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टाॅलेशन, टेस्टिंग और इन्हें शुरू करने का काम शामिल है। साथ ही, इन प्रणालियों के लिए संचालन और रखरखाव कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य दायित्व भी शामिल किया गया है। आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का उद्घाटन दिसंबर- 2020 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया था। आगरा मेट्रो ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा जैसे प्रमुख पर्यटक आकर्षणों को शहर के अन्य परिवहन केंद्रों जैसे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से जोड़ेगी। दूसरी ओर, कानपुर मेट्रो के ‘आईआईटी से मोतीझील’ प्रायोरिटी कॉरिडोर के सिविल निर्माण कार्यों का आवंटन पिछले साल किया गया था और लाॅकडाउन प्रतिबंधों में ढील मिलनेे के बाद से इस कार्य को तेज गति से क्रियान्वित किया जा रहा है।एचएफसीएल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री महेंद्र नाहटा ने कहा, ‘‘यूपीएमआरसी की ओर से 221 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर हासिल करने पर हम खुशी का अनुभव कर रहे हैं। इसके तहत एचएफसीएल कानपुर मेट्रो और आगरा मेट्रो के लिए टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम की डिजाइनिंग, मैन्यूफेक्चरिंग और इंस्टाॅलेशन का काम करेगी। इस तरह इन दोनों शहरों को भविष्य के लिए तैयार किया जा सकेगा और इन शहरों के लोगों को स्मार्ट रेल कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। इस निविदा में कुछ बड़ी भारतीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ भाग ले रही थीं लेकिन एचएफसीएल ने प्रतिस्पर्धी रूप से इस आॅर्डर को हासिल किया, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेट्रो और रेल परियोजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में हमारी विशेषज्ञता और विशाल अनुभव को प्रमाणित करता
Good initiative
Good news