17.1 C
New York
Saturday, 5th \ July 2025, 04:19:23 PM

Buy now

spot_img

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए BJP ने तीसरी लिस्ट में 148 नामों का ऐलान किया, इनमें 8 मुस्लिम; राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भाजपा में शामिल

कोलकाता (लाइवभारत24)। BJP ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 148 नाम हैं। लिस्ट में 8 मुस्लिम उम्मीदवार भी हैं। इससे पहले आई दो लिस्ट में किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया था। इससे माना जा रहा था कि हिंदू वोटों का धुव्रीकरण करने के लिए पार्टी किसी मुस्लिम को टिकट नही देगी।
लोकसभा सांसद जगन्नाथ सरकार भी विधायकी का चुनाव लड़ेंगे। BJP के राष्ट्री उपाध्यक्ष मुकुल रॉय कृष्णा नगर उत्तर से चुनाव लड़ेंगे। उनके बेटे शुभ्रांगशु रॉय को भी टिकट दिया गया है। पूर्व प्रदेशाध्य राहुल सिन्हा को पार्टी ने हाब्रा से प्रत्याशी बनाया है। उधर, रामायण में भगवान राम का किरदार निभाकर पूरे देश में मशहूर हुए एक्टर अरुण गोविल ने गुरुवार को BJP ज्वाइन कर ली है। उन्होंने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ली।

मुस्लिम उम्मीदवारों में गोलपोखर से गुलाम सरवार, चोपड़ा से मोहम्मद शाहीन अक्तर, हरिशचंद्रपुर से मोहम्मद मतीउर रहमान, भागवांगोला से महबूब आलम, सुजापुर से एडवोकेट एस के जियाउद्दीन, डोमकल से रूबिया खातून, सागरदिघी से माफुजा खातून, रानीनगर से मासूहारा खातून को टिकट मिला है।
BJP ने पहली लिस्ट 57 नामों का ऐलान किया था। इसमें सबसे बड़ा नाम शुभेंदु अधिकारी का था। उन्हें ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव मैदान में उतारा गया है। 57 नामों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार शामिल नहीं था। इससे माना गया कि भाजपा पूरी तरह हिंदू वोटों को पोलराइज करने की कोशिश कर रही है। लिस्ट आने से एक दिन पहले पार्टी ज्वॉइन करने वाले तन्मय घोष को विष्णुपुर से उम्मीदवार बनाया गया था। इस लिस्ट में 12 SC, 7 ST उम्मीदवारों के नाम भी थे।
पार्टी ने 14 मार्च को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सहित 63 नाम थे। आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो को टॉलीगंज से टिकट मिला था। अभिनेत्री और हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी को चुंचुरा से, राज्यसभा सांसद स्वप्नदास गुप्ता को तारकेश्वर और कूच बिहार से सांसद निशिथ प्रमाणिक को डिंहाटा से उम्मीदवार बनाया गया था। प्रमाणिक डिंहाटा के ही रहने वाले हैं। इसके साथ ही भाजपा ने अर्थशास्त्री और पूर्व चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर अशोक लाहिड़ी को अलीपुरद्वार से प्रत्याशी बनाया है।
पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।

Related Articles

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!