नई दिल्ली(लाइवभारत24)। AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कोरोना वायरस का टीका लगवा लिया है। ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद के कंचनबाग में कोविड-19 टीके का पहला डोज लगवाया। टीका लगवाने की जानकारी ओवैसी ने खुद ट्वीट कर दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट में कहा कि टीका आपको कोरोना से सुरक्षा में मदद करता है और दूसरों को लिए खतरा भी कम होता है।
उन्होने ट्वीट में आगे लिखा है जो लोग टीकाकरण के लिए योग्य हैं, वो जल्द से जल्द अपॉइंटमेंट लेकर टीका लगव लें। बता दें कि जब पीएम मोदी ने कोरोना टीके की पहली डोज ली थी तब अवैसी ने कोवीशिल्ड वैक्सीन पर सवाल उठाए थे। उन्होंने इसके लिए जर्मन सरकार का एक बयान का हवाला दिया था। तब उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन 64 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों ज्यादा असरदायक नहीं है। हालांकि, ओवैसी ने ट्वीट कर यह जरूर बताया कि उन्होंने टीका लगवा लिया है लेकिन यह नहीं बताया कि कौना सा? कोविशील्ड या फिर कोवैक्सीन। गौरतलब है कि भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए फिलहाल दो टीकों को मंजूरी मिली हैं। जिसमें एक कोविशील्ड है तो दूसरा भारत बायोटेक का कोवैक्सीन है। देश में फिलहाल टीकाकरण का दूसरा चरण चल रहा है।
Good