नई दिल्ली (लाइवभारत24)। कोविड-19 की दूसरी लहर से जंग के इस वक्त में काम व जीवन के बीच स्वस्थ संतुलन और संपूर्ण देखभाल की महत्ता बढ़ गई है। इस संकट के समय में होम क्रेडिट इंडिया अपने कर्मचारियों की जिम्मेदारी लेने आगे आई है। मौजूदा समय की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए होम क्रेडिट इंडिया कुछ वित्तीय एवं मेडिकल सहयोग के कदमों के माध्यम से अपने कर्मचारियों का सहयोग कर रही है, जिससे कर्मचारियों एवं उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
कर्मचारियों को केंद्र में रखकर काम कर रही कोविड टास्क फोर्स
होम क्रेडिट इंडिया ने ऐसे सक्रिय एवं इच्छुक कर्मचारियों की मदद से एक कोविड टास्क फोर्स गठित की है, जो अन्य सहकर्मियों की मदद के लिए तत्पर हैं। ये टास्क फोर्स निम्नलिखित कार्यों में सहयोग करती हैं :
· आपातकालीन परिस्थिति में वाहन के माध्यम से सहयोग करना
· होम क्रेडिट ने कर्मचारियों की वित्तीय मदद के लिए एक फंड बनाया है
· कर्मचारियों एवं उनके परिवारों की आपात स्थिति में मदद के लिए विभिन्न कार्यालयों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदकर रखे गए हैं
· अस्पतालों में बेड की व्यवस्था करने में मदद
प्रभावित कर्मचारियों को वित्तीय एवं मेडिकल सहायता
· सभी कर्मचारियों के लिए पूरे साल की एडवांस छुट्टी आवंटित की गई है, जिसे कोविड-19 के इस दौर में लिया जा सकता है।
· होम क्रेडिट ने एक व्यवस्था बनाई है, जिसके तहत कोविड के कारण जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवार को एक साल का वेतन (अधिकतम पांच लाख रुपये) दिया जाएगा।
24 घंटे निशुल्क चिकित्सक परामर्श
वर्तमान समय में लोग मानसिक एवं भावनात्मक रूप से परेशान हैं और बहुत छोटी सी समस्या भी चिंता का कारण बन जाती है। इस समय यह जरूरी है कि कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों को समय पर मेडिकल गाइडेंस मिल जाए। कर्मचारियों की मदद के लिए होम क्रेडिट ने निशुल्क चिकित्सक परामर्श की सेवा शुरू की है।
कर्मचारियों की मानसिक एवं शारीरिक देखभाल के लिए कदम
कोविड पॉजिटिव आने के तनाव से इतर भी कंपनी ने देखा है कि कर्मचारियों का एक वर्ग मौजूदा हालात से बहुत ज्यादा घबराया हुआ है।
· सभी कर्मचारियों के लिए वेलनेस प्रोग्राम आयोजित किए गए हैं।
· जुंबा, योग आदि जैसी गतिविधियां आयोजित की गई हैं।
· कर्मचारियों और उनके कल्याण के लिए होम क्रेडिट इंडिया ने कई वेबिनार आयोजित किए हैं।
Nice information