लॉकडाउन में रहे डीलरों के लिए सपोर्ट पैकेज का किया ऐलान
गुरूग्राम (लाइवभारत24)। चरणबद्ध तरीके से अपने कारोबार की निरंतरता फिर से शुरू करते हुए, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने ऐलान किया है कि मनेसर (हरियाणा), तापुकारा, (राजस्थान) और विट्ठलपुर (गुजरात) स्थित इसके प्लांट्स में प्रोडक्शन दोबारा शुरू कर दिया गया है।
होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया ने अपने ऑथोराइज़्ड डीलरों के लिए सहयोग की घोषणा भी की है जो पूर्ण लॉकडाउन में थे। अपनी इस विशेष पहल के माध्यम से कंपनी उन डीलरों की इन्वेंटरी की ब्याज लागत का पूरा खर्च उठाएगी,
जो 30 दिन या इससे अधिक अवधि के लिए लॉकडाउन में रहे हैं। इस अवसर पर अत्सुशी ओगाता-ंउचय मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित कोविड-ंउचय19 नियमों तथा लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए धीरे-ंउचयधीरे प्रोडक्शन दोबारा शुरू कर रहे है। हालांकि देश में सुधार के संकेत साफ़ दिखाई दे रहे हैं, फिर भी हम स्थिति पर पूरी निगरानी रखेंगे और अपने सभी हितधारकों की सुरक्षा एवं कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते रहेंगे।’’
एक ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड किस तरह इस मुश्किल समय में अपने डीलर पार्टनर्स के कारोबार को बनाए रखने में मदद कर रही है, इस विषय पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर-ंउचय सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘इस मुश्किल समय में, होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया अपने डीलरों को आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है। हमें विश्वास है कि 30 या इससे अधिक दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन के तहत रहे डीलरों की मौजूदा इन्वेंटरी पर ब्याज में पूरा सहयोग मिलने से उन्हें अपना कारोबार जारी रखने में आसानी होगी। साथ ही कोविड-ंउचय19 टीकाकरण अभियान भी तेज़ी से आगे ब-सजय़ रहा है, केन्द्र एवं राज्य सरकारें इसके लिए ज़रूरी कदम उठा रही हैं। हालांकि,
होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड अपने पूरे सिस्टम में बेजोड़ दृष्टिकोण के साथ संचालन में स्थिरता और तालमेल बनाए हुए है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में विभिन्न राज्य सरकारों एवं स्थानीय
प्रशासनों द्वारा प्रतिबंध हटाए जाने के साथ हम चरणबद्ध तरीके से आगे ब-सजय़ते रहेंगे और उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करते रहेंगे।’’महामारी के बीच उपभोक्ताओं को सहयोग प्रदान करने के लिए वारंटी एवं फ्री सर्विस अपने उपभोक्ताओं एवं एसोसिएट्स की सुरक्षा और कल्याण को प्राथमिकता देते हुए, होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया ने देश भर में अपने सभी डीलरशिप नेटवर्क में वारंटी एवं वाहन की फ्री सर्विस के फायदों को 31 जुलाई 2021 तक ब-सजय़ा
दिया है। होण्डा 2व्हीलर इंडिया के सभी उपभोक्ता इन एक्सटेंडेड सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिनके वाहन की फ्री सर्विस, वारंटी एवं एक्सटेंडेड वारंटी मूल रूप से 1 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 के बीच खत्महोने वाली थी।
इसी बीच, होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया के सभी ऑफिस एसोसिएट्स कारोबार की निरंतरता को जारी रखते हुए घर से काम करते रहेंगे और उपभोक्ताओं एवं बिज़नेस पार्टनर्स को ज़रूरी सहयोग प्रदान करते रहेंगे। समाज के प्रति ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया अपने सभी हितधारकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।