Honda India Foundation opens Kovid-19 isolation centers in Haryana and Rajasthan
नई दिल्ली/लखनऊ (लाइवभारत24)। कोविड-19 मरीज़ों के लिए बुनियादी चिकित्सा सेवाओं को सुलभ बनाने के प्रयास में होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने हरियाणा और राजस्थान राज्यों में कोविड केयर आइसोलशन सेंटर स्थापित किए हैं।
खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के मरीज़ों को इलाज एवं देखभाल उपलब्ध कराने के लिए फाउन्डेशन ने नौरंगपुर (हरियाणा) में 100 बैड्स और तापुकारा (राजस्थान) में 50 बैड्स क्षमता वाले सेंटरों का संचालन शुरू कर दिया है। क्रमशः हरियाणा और राजस्थान राज्य सरकार के सहयोग से खोले गए ये दोनों सेंटर प्रशिक्षित डॉक्टरों और नर्सों की निगरानी में चौबीसों घण्टें काम करेंगे, यहां अन्य सभी ज़रूरी चिकित्सा सुविधाएं होंगी।
होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने होण्डा वेयरहाउस, गांव नौरंगपुर (एनएसजी गेट नंबर 2), ज़िला मनेसर, हरियाणा तथा गवर्नमेन्ट गर्ल्स हायर सैकण्डरी स्कूल, तापुकारा, ज़िला अलवर, राजस्थान में कोविड केयर आइसोलेशन सेंटरों का उद्घाटन किया, इस अवसर पर राज्य सरकार से वरिष्ठ अधिकारी एवं होण्डा के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
होण्डा इंडिया फाउन्डेशन, भारत में होण्डा की सभी ग्रुप कंपनियों की सीएसआर शाखा है, जिसने 5 राज्यों- हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, यूपी एवं गुजरात में कोविड-19 राहत प्रयासों में योगदान देने के लिए रु 65 मिलियन की राशि निर्धारित की है। होण्डा मनेसर (हरियाणा), अलवर (राजस्थान), कोलर (कर्नाटक) और गौतमबुद्ध नगर (यूपी) में ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट भी स्थापित कर रही है। साथ ही, होण्डा इंडिया फाउन्डेशन फ्रन्टलाईन योद्धाओं को पीपीई, मास्क, सैनिटाइज़र वितरित कर रही है, तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालें को चिकित्सा उपकरण जैसे ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर आदि भी उपलब्ध करा रही है।