मुंबई(लाइवभारत24)। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के तीन दिन पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था। इसमें वे उम्मीद से भरी एक कविता पढ़ते सुने जा सकते हैं। उन्होंने कोरोना को चेहरा बदलकर आई मौत बताया था और कहा था- ये वक्त थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन ये भी गुजर जाएगा।
अमिताभ ने वीडियो में ये कविता पढ़ी थी
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा
मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा
जिंदा रहने का ये जो जज्बा है
फिर उभर आएगा
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा
माना मौत चेहरा बदलकर आई है,
माना मौत चेहरा बदलकर आई है,
माना रात काली है, भयावह है, गहराई है
लोग दरवाजों पे रास्तों पे रूके बैठे हैं,
लोग दरवाजों पे रास्तों रूके बैठे हैं,
कई घबराये हैं सहमें हैं, छिपे बैठे हैं
मगर यकीन रख, मगर यकीन रख
ये बस लम्हा है दो पल में बिखर जाएगा
जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर असर लाएगा
मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा।