लखनऊ (लाइवभारत24): लखनऊ के हुसैनगंज में सेवानिवृत्त शिक्षिका के साथ सिपाही बनकर दो युवकों ने जेवर उतरवा लिए। दोनों ने महिला को लूट का डर दिखाकर जेवर उतार कर पर्स में रखने को कहा और बाद में जेवर पुड़िया में रखने लपेटने के बाहने लेकर जेब में रख कर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
हुसैनगंज सीएफ अपार्टमेंट निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका मुन्नी गुप्ता शुक्रवार सुबह मार्निंग वॉक पर गई थी। घर के पास ही दो युवकों ने खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिस अधिकारी बताते हुए रोक लिया। उन्होंने मुन्नी को कुछ ही देर पहले पास में ही चेन लूट की घटना होने की बात कही।
इसको लेकर शहर में अलर्ट होने की बात कह दोनों ने उनकी सोने की चेन और टाप्स उतरने को कहा। उसके बाद चेन और टाप्स एक कागज की पुड़िया में रखे और चुपचाप घर जाकर खोलने के लिए कहा। मुन्नी के मुताबिक जब घर आकर पुड़िया खोली तो उसमें जेवर की जगह कंकड़ थे। मुन्नी ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
हुसैनगंज इंस्पेक्टर श्याम सिंह ने बताया कि पीड़िता मुन्नी ने तहरीर दी है। घटनास्थल पर कोई सीसी कैमरा न होने से संदिग्ध की तलाश में लिंक रोड पर लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें