मुंबई(लाइवभारत24)। ‘ब्रह्मास्त्र‘ विजुअल इफेक्ट्स से भरी है। फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स का काम भारतीय कंपनी ‘प्राइम फोकस’ ने किया है। इस कंपनी ने फिल्म ‘ड्यून’ के लिए ऑस्कर जीता था। यह कंपनी ‘इंटरस्टेलर’, ‘इनसेप्शन’ और अवतार जैसी फिल्मों में VFX का काम कर चुकी है।प्राइम फोकस से CEO नमित मल्होत्रा ने साझा किया है कि कंपनी कैसे फिल्म में अयान मुखर्जी के अस्त्रों की दुनिया को पर्दे पर लेकर आई। फिल्म में 4500 VFX शॉट्स हैं यह अब तक की दुनिया की किसी भी फिल्म से ज्यादा हैं।नमित ने कहा, “अवेंजर्स एंडगेम में 2400 VFX शॉट्स थे। इसकी तुलना में ‘ब्रह्मास्त्र’ में 4500 VFX शॉट्स हैं। इस तरह इस फिल्म के नाम सबसे ज्यादा विजुअल इफेक्ट्स होने का रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है।”VFX की है जो दर्शकों को अयान की कल्पना के ‘अस्त्रावर्स’ से परिचय कराती है। रिपोर्ट्स के अनुसार ‘ब्रह्मास्त्र’ का VFX करीब 250 लोगों की टीम ने पांच महीनों में तैयार किया है।नमित ने बताया कि इस फिल्म के VFX को कंपनी के लंदन, उत्तरी अमेरीका और भारत की तकनीकी टीम ने मिलकर बनाया है।फिल्म में रणबीर का किरदार अग्नीअस्त्र के रूप में नजर आता है इसलिए फिल्म का ज्यादातर ग्राफिक आग के इर्द-गिर्द है।फिल्म के कई दृश्यों में रणबीर आग से खेलते नजर आ रहे हैं। फिल्म के प्रचार के दौरान अयान मुखर्जी ने कहा था कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए उन्होंने नई तरह की फिल्ममेकिंग सीखी है। फिल्म में अयान ने तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया है।अयान ने फिल्म का लोगो भी अनोखे ढंग से लॉन्च किया था। करीब 150 ड्रोन की मदद से आसमान में रोशनी से फिल्म का नाम लिखा गया था।यह लोगो 2019 में इलाहाबाद में लगे कुंभ मेले के दौरान लॉन्च किया गया था।