लखनऊ (लाइवभारत24)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।  उन्होंने कहा कि इस दिवस की वर्षगांठ हमें भारतीय सेना केवीरता और बलिदान का स्मरण कराती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मां भारती की अर्चना की थाल को अपने तन-मन और जीवन से सजाने वाले, अदम्य साहसी अमर शहीदों के बलिदान को हमसभी भारतीय कोटिश: नमन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ हमें भारतीय सेना के इन महान सपूतों के शौर्य, त्याग और बलिदान का पुण्य स्मरण कराती है। इसके साथ ही उन्होंने जनपद गोरखपुरके सहजनवा क्षेत्र में नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण जलमग्न क्षेत्रों की स्थितिका हवाई सर्वेक्षण भी किया। उन्होंने ललित नारायण मिश्र रेलवे हॉस्पिटल तथा एम्स गोरखपुरमें कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु एल-2 के चिकित्सालय बनाये जाने की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बढ़ते हुए जलस्तर के निरीक्षण के उपरान्त बाढ़ खण्ड,सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बंधे सुरक्षित रहे, कोई भी बंधा टूटनेन पाये इसके लिए तटबंधों की निरन्तर निगरानी की जाये। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशितकिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नावों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय तथा एम्स का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत शीघ्र ही वहांएल-2 चिकित्सालय बनाने का कार्य पूर्ण कर मरीजों का इलाज प्रारम्भ कर दिया जाये। उन्हेंअवगत कराया गया कि एम्स में प्रथम चरण में 50 बेड का तथा द्वितीय चरण में भी 50 बेडका कोरोना मरीजों के लिए वार्ड बनाया जा रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें