देश भर में कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स चलायेगा हमारा अभिमान” जागरूकता अभियान
लखनऊ(लाइवभारत24)। राजधानी लखनऊ में 9 अगस्त को लॉकडाउन वाले दिन संगठन के पदाधिकारी अपने अपने घरों में चाइना उत्पादों के बहिष्कार के अपने संकल्प को दोहराएंगे, 10 अगस्त को चाइना उत्पादो की होली जलाएंगे, 11 अगस्त से बाजारों एवं मोहल्लो, कालोनियों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को चायनीस उत्पादों के पूर्ण बहिष्कार के लिए जागरूक करेंगेकनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के आह्वान पर 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन वाले दिन से देशभर के व्यापारी संगठन चीन के खिलाफ एक नए आंदोलन का बिगुल बजाते हुए “चाइना उत्पाद भारत छोड़ो”, “भारतीय समान- हमारा अभियान” का नारा देते हुए चाइना के उत्पादों के पूर्ण बहिष्कार का गंभीर, चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया राजधानी सहित उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में 9 अगस्त को संगठन के पदाधिकारी अपने घरों में चाइना उत्पादों के बहिष्कार का संकल्प दोहराएंगे तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे ,10 अगस्त को चाइना के उत्पादों की होली जलाएंगे, 11 अगस्त से बाजारों, मोहल्लों एवं कॉलोनियों में व्यापारियों एवं नागरिकों को चाइना के उत्पादों के पूर्ण बहिष्कार करने हेतु जागरूक करेंगे व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया चाइना के उत्पादों ने पिछले 20 वर्षों में भारतीय बाजार में अपना आधिपत्य जमाया है और चाइना के उत्पादों को भारतीय बाजार से बाहर करने के लिए अनेक प्रकार की तैयारियां करनी होंगी इसके लिए सरकार को भारतीय व्यापारियों को मजबूत करना पड़ेगा, भारतीय उद्योग को मजबूत करना पड़ेगा, भारतीय उत्पादों को चाइना के उत्पादों के सापेक्ष सस्ता एवं गुणवत्ता वाला बनाने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं, छूट भारतीय उद्योगों को देनी होंगी तथा स्वयं सरकार को चाइना की हर कंपनी को सरकारी विभागों में काम करने से अलग करना होगा तथा सरकारी स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई भी खरीद चाइना से नहीं करनी होगी
Good initiative from Indian business leaders