नशे की कारोबारी महिला व गला काटने का आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ (लाइवभारत24)। मादक पदार्थ की तस्करी में महिलाएं भी अब पीछे नहीं हैं। बाजारखाला पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 207 ग्राम अवैध गांजा और 47 ग्राम स्मैक बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई महिला ने पूछताछ में अपना नाम सुधा अवस्थी पत्नी मनीषा निवासी श्रम विहार आलमबाग बताया है। महिला के पास से मादक पदार्थों की बिक्री से प्राप्त 840 रुपये भी बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक विजयेंद्र सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। महिला मछली मंडी गुलजार नगर रेलवे क्रासिंग के पास अवैध गांजा और स्मैक बेच रही थी। वहीं दूसरी ओर मानकनगर पुलिस में जानलेवा हमला करने वाले एक शातिर बदमाश के साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मानकनगर थाना प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बीते 13 अगस्त की रात नशेबाजी के दौरान न्यू श्रीनगर निवासी कनिस्क सिंह उर्फ राहुल पुत्र सुखदेव सिंह व जाफ रखेडा में रहने वाले पलविन्दर सिंह उर्फ गोगा नशेबाजी के दौरान और शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान कनिस्क सिंह ने अपने दोस्त अकील पुत्र भज्जन के साथ मिलकर पलविन्दर पर चाकू से हमला कर फरार हो गया था। बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर नामजद साथी आरोपी अकील को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। उस पर गला काटने का आरोप था।
दो शातिर चोर गिरफ्तार
लखनऊ (लाइवभारत24)। विकासनगर पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोरों को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम वीरेंद्र राजपूत और अनुज पुत्र इंद्र पाल निवासी ग्राम तकरोही इंदिरानगर है। जबकि एक 16 वर्षीय बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फ ोन बरामद हुए हैं। आरोपियों को जेल, जबकि बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
मोबाइल चुरा कर भाग रहे चोर को मजदूरों ने पीटा
लखनऊ (लाइवभारत24)। आशियाना इलाके में निर्माणाधीन मकान से मोबाइल चोरी कर भाग रहे शातिर को मजदूरों ने पकड़ कर पिटाई कर दी फिर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आगे की काररवाई करने में लगी है। मिली जानकारी के अनुसार रत्नखण्ड में बुधवार सुबह निर्माणाधीन मकान से मोबाइल चुरा कर भाग रहे चोर की मजदूरों ने पिटाई कर दी। अमेठी निवासी आशुतोष आशियाना रत्नखण्ड के एक मकान में कामे कर रहा है। सुबह पांच बजे करीब खटपट होने पर उसकी नींद टूटी। युवक को भागते देख आशुतोष ने शोर मचा दिया। जिस पर साथी मजदूरों ने मोबाइल चुरा कर भाग रहे कैसरबाग निवासी हरि सिंह को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर हरि सिंह के पास से आशुतोष का मोबाइल बरामद हुआ। जिसके बाद मजदूरों ने चोर की पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर संजय राय ने बताया कि आशुतोष के पास से मोबाइल के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
—-
लुटेरों ने महिला से लूटा चेन
लखनऊ (लाइवभारत24)। चिनहट कोतवाली इलाके में पुलिस की मौजुदगी को धता बताते हुये बुधवार शाम मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने महिला के गले से चेन लूटकर फरार हो गये। आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। कागजी कोरम पुराकर पुलिस पीडि़ता को कोरा आवश्सन दे लौट गई। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। पीडि़ता विमला देवी के मुताबिक बुधवार शाम को वह सब्जी खरीदने के लिये बाजार गईं थीं। बताया कि शाम करीब 5:30 बजे के आस-पास वह वापस लौट रही थीं। इसी बीच उनके घर से चन्द कदमों पहले ही मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर विमला के गले से चेन लूटकर भाग निकले। इन्सपेक्टर की माने तो बुधवार शाम मटियारी गेांव पितांबरा कॉलोनी निवासी विमला देवी पत्नी गोरखनाथ अपने घर से सब्जी लेने मटियारी चौराहा की ओर जा रही थी। तभी घटना को अंजाम दे बदमाश भाग निकले। इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय ने बताया कि विमला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है, आरोपियों को जल्द दबोच लिया जाऐगा।
हथौड़े से वारकर लहूलुहान करने वाला गिरफ्तार
लखनऊ (लाइवभारत24)। इन्दिरागनगर पुलिस ने कहासुनी के बाद हथौड़े से हमला कर युवक को लहूलुहान करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त को घायल हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन्सपेक्टर के मुताबिक इन्दिरानगर स्थित खुर्रमनगर में मामूली कहासुनी के दौरान दबंगों ने ड्राइवर के सिर पर हथौड़े से वार कर घालय कर दिया था। लहूलुहान घायल हालत में उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़त बाराबंकी निवासी कलीम टैक्सी ड्राइवर हैं। पुलिस ने बताया कि बीते मंगलवार को वह खुर्रमनगर चौराहा स्थित शाहिद अली के चाय के होटल पर बैठे हुये थे। आरोप है कि उसी दौरान आरोपी शुभम वहां आ पहुंचा और हथौड़े से सिर पर वार कर दिया। इंस्पेक्टर के मुताबिक रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी शुभम को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया गया है।
एटीएम कार्ड बदल कर ठगने वाले दो गिरफ्तार
लखनऊ (लाइवभारत24)। शातिर तरीके से एटीएम कार्ड बदल कर लोगो को अपने झांसे में फंसाकर ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है। गिरफ्तारी गोमतीनगर थाना क्षेत्र से हुई है। इंस्पेक्टर धीरज सिंह के मुताबिक प्रकाश इन चौराहे के पास से गोसाईंगंज निवासी अंकुल वर्मा और सुरियामऊ निवासी राज प्रताप सिंह उर्फ बाबू छपरी को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से धोखादेकर हथियाये गये एटीएम कार्ड बरामद हुये है। इंस्पेक्टर के मुताबिक रामआसरे का पुरवा निवासी नारायण सिंह ने एटीएम कार्ड बदल कर 50-हजार रुपये निकाले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पूछताछ में अंकुल ने बताया कि वह लोग एटीएम सेंटर पर आने वाले वृद्ध और महिलाओं पर निगाह रखते थे। चिह्नित व्यक्ति के एटीएम में दाखिल होते ही राज प्रताप भी अंदर चला जाता था। वह मशीन इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति पर जल्दी रुपये निकालने का दबाव बना कर ध्यान भटका देता था फि र मदद करने के बहाने से उनका एटीएम कार्ड लेकर राज मशीन में लगता और पीडि़त से पिन डालने की कहता। इस बीच राज की नजर कीपैड पर रहती थी। पिन डालने के बाद राज सर्वर डाउन होने का बहाना बनाते हुये दूसरे व्यक्ति का कार्ड पकड़ा देता था और खुद भी बाहर एटीएम से बाहर आ जाता था। वहीं धोखा देकर हासिल किये गये कार्ड को दूसरे एटीएम में इस्तेमाल कर वह लोग खाते से रुपये निकाल लेते थे।
तालाब में नहाने के दौरान युवक डूबा,मौत
लखनऊ (लाइवभारत24)। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के माई जी का पुरवा गांव निवासी युवक की बुद्ववार को तालाब में डुबकर मौत हो गई। खेत मे काम कर रहे आसपास के किसानों ने तालाब से उसे निकाल कर ट्रामा ले गए, जहां डक्टरों के उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिये भेज दिया गया है और आगे की काररवाई की जा रही है। सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर सचिन कुमार सिंह ने बताया बुधवार की दोपहर एक बजे के कारीब माईजी का पुरवा गांव निवासी शुभम खेत में पीटे जा रहे धान लेने के लिए ठेलिया लेकर गया था। काम खत्म होने के बाद वह तालाब में नहाने चला गया। तलाब की गहराई ज्यादा होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगा। आसपास खेतो में काम कर रहे किसानों ने उसे डूबता देखकर तालाब में बचाने के लिए छलांग लगा दी। किसानों ने उसे तालाब से बाहर कर सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने युवक को ट्रामा में भर्ती कराया जहाँ डक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा मर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पिता ब्रजेश के अनुसार शुभम रेलवे विभाग में संविदा कर्मी की पोस्ट पर तैनात था वह रात्रि डियूटी करके वापस आया था दोफ्त में वह खेत मे पीटे जा रहे धानो को लेने गया था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है।
नहर में मछली पकडऩे गये मजदूर की डूबकर मौत
लखनऊ (लाइवभारत24)। पीजीआई कातवाली इलाके में स्थ्तिा वृदावंन कालोनी से मगंलवार को एक मजदूर शारदा नहर में मछली पकडऩे के लिये गया हुआ था। इस दौरान नहर में जाल डालकर किनारे पर सोने के दौरान वो नहर में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर को बाहर निकलवाकर गम्भीर हालत में इलाज के लिये एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरो ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के गया जनपद का मिथिलेश कुमार 35वर्ष पीजीआई स्थित वृंदावन सेक्टर-11 में झोपड़पट्टी बनाकर अपनी पत्नी प्रमिला एव चार बच्चों के साथ रह रहा था। वह पेशे से मजदूर था। मंगलवार की दोपहर वो पत्नी से मछली पकडऩे के लिये शारदा नहर पर जाने की बात कहकर साइकिल से निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मजदूर नहर में जाल डालकर किनारे ही लेट कर सो गया। इतने में अचानक वह सोते हुए नहर में गिर गया। उसे चिल्लाते देख,पीजीआई पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो की मदद से गम्भीर हालत में मजदूर को बाहर निकलकर इलाज के लिये सिविल अस्पताल लेकर गयी, जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनो को सूचना दी। उनके आने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा दिया है।
nice crime update