देवर-देवरानी ने दो मंजिले से पानी से भरा ड्रम भाभी पर फेंका, घायल
लखनऊ(लाइवभारत24)। आशियाना थाना क्षेत्र अन्तर्गत घर के बंटवारे के विवाद में शुक्रवार सुबह देवर व देवरानी ने दो मंजिले से अपनी भाभी पर पानी से भरा ड्रम फेंक उन्हे जख्मी कर दिया। लहूलुहान हालत में पत्नी को देख पति ने पुलिस से लिखित शिकायत की इसके बावजूद कोई कार्यवाही नही किया गया। ऐसा पीडि़त ने आरोप लगाये है। आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार स्थित मकान संख्या 584-249 में रहने वाले पेशे से टेंट हाउस कारोबारी प्रदीप कुमार साहू के मुताबिक वह शुक्रवार सुबह अपने बेटे संग एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराने गए थे। इस बीच उनके मकान के ऊपरी मंजिल पर रह रहे भाई सुनील साहू, अनिल साहू व सोनी साहू ने सम्पति विवाद के कारण जान से मारने की नीयत से पानी से भरा ड्रम ऊपर की मंजिल से उनकी पत्नी कंचन साहू पर फेंक दिया। जिससे ड्रम उनके हाथों में लगा और वह चोटिल हो गई। भाइयों के करतूत की जानकारी होने पर पीडि़त ने चौकी व थाने पर पहुंचकर नामजद लिखित शिकायत की है। वहीं पीडि़त का आरोप है कि पुलिस देरशाम तक जांच करने नहीं पहुंची। आशियाना थाना प्रभारी केशव तिवारी के मुताबिक पीडि़त ने लिखित शिकायत की है। मामले का जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।
बीस दिनों से चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिये भटक रहा पीडि़त
पुलिस कर रही जांच, चौकी से भगाया
लखनऊ(लाइवभारत24)। चोरी की तहरीर लेकर बीस दिनों से आशियाना थाने का चक्कर लगा रहा एक व्यक्ति। फिर भी नहीं दर्ज हो रहा मुकदमा। घर मे हुए चोरी की शिकायत थाने पर करने बाद भी पुलिस जांच के नाम पर बीस दिनों से कटवा रही चक्कर। इसके बाद भी पीडि़त का मुकदमा दर्ज नही किया गया। मकान संख्य-631 सेक्टर-जी आशियाना निवासी पीडि़त श्याम किशोर शुक्ला पुत्र सुरेश प्रकाश ने आशियाना थाने की पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते अगस्त माह में उसकी पत्नी और बच्चे अपने गांव गए हुए थे। इस दौरान उनके घर पर उनके परिचित नन्द किशोर ओझा अपने बेटे कृष्णा संग पीडि़त के घर पर ठहरे हुए थे। इस दौरान अवसर का लाभ उठाकर मेरे घर से 28हजार रुपये नगदी व चांदी का चेन व चांदी की अंगूठी चोरी कर ले गए। जानकारी होने पर पीडि़त ने कंट्रोल रुम को सूचना दे आशियाना थाने पर लिखित शिकायत की है। थाना प्रभारी ने पीडि़त के शिकायत की जांच आशियाना चौकी प्रभारी को दी, किन्तु चौकी प्रभारी जांच के नाम पर पीडि़त को चौकी व थाने पर टरकाती रही। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। आशियाना थाना प्रभारी केशव तिवारी से मामले की जानकारी मांगने पर बताया कि यह मामला तत्कालीन थाना प्रभारी के समय का है उनके संज्ञान में मामला नही है। जानकारी कर जांच के बाद कार्यवाही किया जाएगा।
सड़क हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत
लखनऊ(लाइवभारत24)। अलीगंज इलाके में तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन की टक्कर से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि चालक घटना के बाद गाड़ी समेत भाग निकला। इससे पहचान नहीं हो सकी। मुकदमा दर्ज पुलिस आरोपी चालक की खोजबीन में लगी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। आधारशिला कॉम्प्लेक्स विकासनगर निवासी सुनील (25) पुत्र कमलेश पेशे से मजदूर था। इसकी पत्नी ममता ने बताया कि बीते गुरुवार शाम करीब 9बजे सुनील एलडीए मार्किट सेक्टर-जी अलीगंज फल लेने गये थे। इसी बीच किसी तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन के चालक ने गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुये उसे टक्कर मार दिया। आनन-फानन इलाज के लिये ट्रामा सेण्टर भेजा गया। जहां शुक्रवार की सुबह करीब 6:30 बजे के आस-पास उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी व एक पुत्र है। शव को मेडिकल परीक्षण के लिये मचर््युरी भेज दिया गया है।
ठेका दिलाने का झांसा दे ठगे सवा करोड़,मुकदमा दर्ज
लखनऊ(लाइवभारत24)। आशियाना इलाके में जनरेटर सप्लाई का ठेका दिलाने का झांसा देकर व्यापारी से सवा करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीडि़त ने आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की माने तो रुचिखण्ड निवासी प्रवीण प्रताप सिंह की शक्ति बिल्डवेल के नाम से फ र्म है। परिचित ने उनकी मुलाकात आरोपी से कराई थी। ऐसा पीडि़त का आरोप है। पीडि़त के अनुसार बातचीत के दौरान मेट्रो फ र्नीशिंग और इलेक्ट्रिक उपकरण आपूर्ति का ठेका दिलाने की बात कही थी। पीडि़त का आरोप है कि बातचीत के बाद को मुम्बई का काम देखने का जिम्मा दिया गया। बीते सितंबर-2019 में सिविल काम कराने के लिए 40-लाख रुपये पीडि़त ने दिए थे। आरोप है कि दो जनरेटर का सौदा एक करोड़ 37 लाख में तय हुआ। उसे कागज में वर्क आर्डर भी दिखाया गया। इस बीच पीडि़त को फ र्जी वर्क-आर्डर बनाये जाने का पता चला। इसके बाद पीडि़त डीसीपी पूर्वी को घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Informative news