लखनऊ (लाइवभारत24)। मार्वल स्टूडियोज़ के वांडाविज़न की अपार सफलता के बाद, डिज़्नी+ हॉटस्टार देश में अपने दर्शकों के व्यूईंग के अनुभव को और ज्यादा बेहतर बना रहा है। द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर के लॉन्च के साथ दर्शक, हाई ऑक्टेन एक्शन, बेहतरीन विज़्युअल्स और आकर्षक कहानी का आनंद अपनी पसंद की भाषा – इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में ले सकेंगे। कैप्टन अमेरिका के कवच की विरासत देखिए और भव्य ड्युओ द
फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर के साथ ग्लोबल एडवेंचर शुरू कीजिए, क्योंकि वो दोनों अपने धैर्य के साथ अपनी क्षमताओं को परखेंगे। यह अत्यधिक अपेक्षित सीरीज़ देखिए उसी दिन, जब इसका अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर हो रहा है। एवेंजर्स: एंडगेम के रोमांचक अंत के बाद, सैम विल्सन उर्फ द फाल्कन (एंथोनी मैकी) और बकी बारनेस उर्फ द विंटर सोल्जर (सेबेस्शियन स्टैन) अब पूरी दुनिया का सफर करते हुए थ्रिलर के लिए मिल रहे हैं, जो मार्वल फैंस एवं पहली बार देखने वाले दर्शकों का उत्साह बनाए रखेगा। करी स्कॉग्लैंड द्वारा निर्देशित एवं मैल्कॉल्म स्पेलमैन द्वारा लिखित, छः एपिसोड की इस सीरीज़ में एमिली वान्कैंप शेरन कार्टर, डेनियल ब्रुह्ल ज़ेमो और व्याट रसेल जॉन वॉकर की भूमिका में दिखाई देंगे। डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम के पास इंग्लिश टाईटल्स का विस्तृत संग्रह है, जिसमें डिज़्नी+ ओरिज़नल्स, लेटेस्ट अमेरिकन शो, ब्लॉकबस्टर हॉलिवुड मूवीज़ एवं सर्वोच्च अंतर्राष्ट्रीय स्टूडियो, जैसे चबीओ, फॉक्स, शोटाईम आदि से अवार्ड-विनिंग कंटेंट है! डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी यूज़र्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कहानियों के साथ मनोरंजन एवं लाईव स्पोर्टिंग एक्शन का अतुलनीय अनुभव प्रदान करता है। डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के साथ दर्शक मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्में देख सकते हैं जो सीधे इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होती हैं। इनमें लक्ष्मी, दिल बेचारा, लूटकेस आदि हैं। इसके अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में डब की गई सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल मूवीज़ और शो, सुपरहीरो (एवेंजर्सः एंड गेम, आयरन मैन 3), लेटेस्ट एनिमेशन फिल्में (फ्रोज़न 2, सोल), बच्चों के पसंदीदा किरदार (मिकी माउस, डोरेमोन), सात भाषाओं में एक्सक्लुसिव हॉटस्टार स्पेशल्स शो, जैसे अत्यधिक लोकप्रिय क्रिमिनल जस्टिसः बिहाईंड क्लोज़्ड डोर्स, स्पेशल ऑप्स, आर्या,आउट ऑफ लव, होस्टेजेस आदि शामिल हैं!
हिंदी ट्रेलर यहां देखें – https://youtu.be/afEQCyB7erQ
तमिल ट्रेलर यहां देखें – https://youtu.be/PSu9DdgaV2I
तेलुगू ट्रेलर यहां देखें –
19 मार्च को, द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम के सब्सक्राईबर्स के लिए इंग्लिश में
और डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी एवं डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम के सब्सक्राईबर्स के लिए हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज़ होगी।
Nice information