मिशन शक्ति के अंतर्गत ‘हमारी सुरक्षा – संवाद श्रंखला’ में 1090 में संवाद का आयोजन
लखनऊ (लाइवभारत24)। ‘महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन’ द्वारा आज मिशन शक्ति के अंतर्गत ‘हमारी सुरक्षा – उदगार’ संवाद श्रंखला में डॉ अनीता भटनागर जैन द्वारा छात्र-छात्रों से संवाद किया गया।
आज महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के 1090 के सभागार में डॉ अनीता भटनागर जैन, सेवानिवृत्त आई ए एस, वर्तमान में सदस्य उत्तर प्रदेश लोक सेवा अधिकरण द्वारा ‘ एक दिन की दुर्गा कहानी का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसको डॉ भटनागर द्वारा लिखा गया है। इस कार्यक्रम में लखनऊ विश्विद्यालय के बालक एवं बालिकाएं, रोटरी क्लब के महिला और पुरुष और 1090 के महिला एवं पुरुष कर्मी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में कहानी के प्रस्तुतीकरण के अलावा डॉ भटनागर ने उपस्थित बालक बालिकाओं से संवाद किया। और उनको महिलओं के सशक्तिकरण की जिज्ञासाओं को प्रश् उत्तर के माध्यम से समझाया। कार्यक्रम में महिला एवं बल सुरक्षा की एडीजी नीरा रावत, डीआईजी रवि शंकर छबि और एडिशनल एसपी वीरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। एडिशनल एसपी नीति द्विवेदी ने सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम का संचालन किया।