लखनऊ (लाइवभारत24) । पंजाब नैशनल बैंक में टीडीएस सर्टिफिकेट जेनरेट करने की प्रक्रिया को अब और भी आसान कर दिया गया है। गौरतलब है कि पहले ग्राहकों को टीडीएस सर्टिफिकेट के लिए शाखा में जाना पड़ता था या वे ऑनलाइन अप्लाई कर इस प्राप्त करते थे लेकिन अब इस प्रक्रिया को और सरल बनाते हुए इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पांस (आईवीआर) सिस्टम में इस सेवा की शुरूआत की गयी है। ग्राहकगण अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नं. से टोल फ्री नं. 1800 103 2222 व 1800 180 2222 डायल कर आईवीआरएस द्वारा अपना टीडीएस सर्टिफिकेट अपने रजिस्टर्ड मेल आई.डी में प्राप्त कर सकते हैं तथा इसी प्रकार से एनआरई ग्राहक भी टोल फ्री नं. 0120 249 0000 डायल कर अपना टीडीएस सर्टिफिकेट अपने स्थान पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Good news