मोबाइल गेमिंग एप के प्रमोटर्स पर एक्शन; लोगों को इनाम का लालच देकर ठगा
कोलकाता (लाइव भारत 24)। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को कोलकाता में मोबाइल गेमिंग एप कंपनी के प्रमोटर्स के 6 ठिकानों पर छापे डाले। इसमें 12 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए। ये छापे मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मारे गए। ED ने एक फोटो जारी करके ये जानकारी दी। फोटो में 2000, 500 और 200 रुपए के नोटों के बंडल दिखाई दे रहे हैं। ED की कार्रवाई मोबाइल गेमिंग एप कंपनी ‘ई-नगेट्स’ और इसके प्रमोटर आमिर खान और अन्य के ठिकानों पर जारी है। ED के अनुसार अभी नोटों की गिनती चल रही है।
ED ने बताया कि फेडरल बैंक ने सबसे पहले कंपनी के खिलाफ कोलकाता के कोर्ट में शिकायत की थी। इसके बाद फरवरी 2021 में कोलकाता पुलिस ने कंपनी और इसके प्रमोटर्स के खिलाफ FIR दर्ज की थी। शनिवार को ED ने छापामार कार्रवाई की।
कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, मैकलियॉड स्ट्रीट, गार्डेनरीच और मोमिनपुर में ईडी की अलग-अलग टीमें सुबह से ही छापेमारी कर रही हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ ये टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। ED के अधिकारियों ने पेशे से वकील पिता-पुत्र के आवास पर भी सर्चिंग की।
ED ने आरोप लगाया कि आमिर खान ने मोबाइल गेमिंग एप ई-नगेट्स लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए लांच किया था। शुरुआत में कंपनी ने यूजर्स को कमिशन दिया। लोगों के वालेट्स में आया पैसा भी आसानी से निकला। इससे लोगों में कंपनी के प्रति भरोसा बढ़ा और लोग ज्यादा कमिशन के लिए बड़ी रकम लगाने लगे। जब लोगों से बड़ी रकम कंपनी को मिल गई तो इस एप से पैसों की निकासी अचानक रोक दी गई।
इसके पीछे एक ही तर्क दिया गया कि सिस्टम अपग्रेडेशन और सरकारी एजेंसियों की जांच के कारण निकासी रोकी गई है। इसके बाद एप सर्वर से सारा डेटा हटा दिया गया, इसमें प्रोफाइल इनफॉर्मेशन भी शामिल है। इसके बाद यूजर्स को धोखाधड़ी समझ में आई।
एजेंसी अभी इसका पता लगा रही है कि क्या एप और इसके ऑपरेटर्स का चीनी एप से कोई लिंक है जो लोगों को धोखे में रखकर कम दरों पर लोन देने का दावा करते हैं। इन लोन ऑपरेटर्स की धमकियों के बाद इन एप के चक्कर में फंसे कुछ यूजर्स ने बाद में अपनी जान तक दे दी।