लखनऊ (लाइवभारत24)। शहर में अभियान चलाकर हर जोन में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। आज अभियान चलाकर दो सौ से अधिक अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुई कई ट्रक सामान जब्त करते हुए जुर्माना वसूला गया। अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकरध्माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जोन-2 में मा. उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम जोनल अधिकारी अरुण कुमार चौधरी के नेतृत्व में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी-कन्वेंशन सेंटर, ट्रॉमा सेंटर एवं क्वीन मैरी अस्पताल तथा आसपास से नक्खास मार्केट तक सूचना प्रसारित कराते हुए अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान उक्त क्षेत्र से लगभग 50 अतिक्रमण हटाये गये जिसमें ठेले, गैस सिलेंडर, लोहेध्लकड़ी की बेंच, मेज, स्टूल, बॉक्स इत्यादि जब्त किया गया। अभियान में रु. 1400 का चालान करते हुए धनराशि वसूली गयी। जोन-3 जोनल अधिकारी के नेतृत्व में टेढी पुलिया चौराहा रिंग रोड से कुर्सी रोड, बायोटेक पार्क, इसरो संस्थान की दोनो बाउंड्री होते हुए पहाड़पुर चौराहे तक बायी पटरी पर अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान चलाया गया। अभियान में 83 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये एवं एक ट्रक सामान जब्त किया गया। साथ ही गंदगी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 75 चालान करते हुए 7500 रु. वसूले गये। जोन-4 जोनल अधिकारी के नेतृत्व में हाईकोर्ट, कमता चौराहा, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान के आसपास से लोहिया अस्पताल तक एवं 1090 चौराहा से लोहिया पार्क, पत्रकारपुरम चौराहा से हैनीमैन चौराहा तक अभियान चलाकर झुग्गी-झोपडिय़ा इत्यादि अतिक्रमण हटाये गये। अभियान के दौरान रु. 1000 का शमन शुल्क मौके पर वसूला गया। अभियान में कर अधीक्षक राजेन्द्र पाल, राजू गुप्ता, राजस्व निरीक्षक, प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही। जोन-5 के अंतर्गत जोनल अधिकारी, जोन-5 सुभाष त्रिपाठी के नेतृत्व में आलमबाग चौराहे से नटखेड़ा रोड जय प्रकाश नगर तिराहे एवं आजाद नगर तिराहे तक अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान चलाया गया। अभियान में कर अधीक्षक संजय भारती व प्रवर्तन विभाग की टीम उपस्थित रहीं। अभियान में एक ट्रक सामान जब्त किया गया। जोन-7 के अंतर्गत जोनल अधिकारी, जोन-7 के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में पॉलीटेक्निक चौराहे से होते हुए चिनहट तिराहा तक चलाये गये अभियान में 150 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा एक ट्रक सामान जब्त किया गया। अभियान के दौरान गंदगी व अतिक्रमणकर्ताओ से रु. 12,500 का जुर्माना भी वसूल किया गया। अभियान में कर अधीक्षक श्री आर.एस. कुशवाहा, राजस्व निरीक्षक, प्रवर्तनध्296 विभाग की टीम पुलिस बल के साथ उपस्थित रही। जोन-8 के अंतर्गत जोनल अधिकारी श्रीमती संगीता कुमारी के नेतृत्व में सरपोटगंज पुल से पिकैडली तक दोनो पटरी पर अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाये गये। अभियान के अंतर्गत 10 चालान किये गये तथा इसके सापेक्ष 1400 की धनराशि का जुर्माना वसूला गया। अभियान में 1 काउंटर, 2 ठेले, 2 गुमटी टट्टर, बांस बल्ली, आदि एक ट्रक सामान जब्त किया गया। अभियान में कर अधीक्षक श्री सुनील त्रिपाठी, श्री केशव प्रसाद, जोनल सेनेटरी आफिसर राजेश कुमार झा, सफाई निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक तथा प्रवर्तन दल मौजूद रहा। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि जोन-1 में अमीनाबाद, जोन-4 में चिनहट तिराहे से मल्हौर स्टेशन, विधायक चौराहा होते हुए कोतवाली रोड के रास्ते मटियारी चौराहे से फैजाबाद रोड तक, जोन-6 में खिन्नी चौराहे से इरम डिग्री कालेज तक तथा जोन-7 में मामा चौराहे से होते हुए विकास नगर मोड़ तक तथा अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध माइकिंग कराकर लोगो को अवगत कराया जाय कि वह अपने अवैध अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा की दशा में 12 मई को इन क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाकर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण हटवाया जायेगा।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें