साउथैंप्टन(लाइवभारत24)। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैंप्टन में खेला गया तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच ड्रॉ हो गया। इसी के साथ इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज जीत ली है। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड को 10 साल बाद टेस्ट सीरीज में जीत मिली है। वहीं, तीसरे मैच में 7 विकेट लेने के साथ जेम्स एंडरसन ने टेस्ट करियर के 600 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अजहर अली को अपना 600वां शिकार बनाया। एंडरसन 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल चौथे बॉलर बन गए हैं। एंडरसन से पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) आगे हैं। यह तीनों स्पिन बॉलर हैं।
कोरोना के बीच इंग्लैंड ने लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले उसने जुलाई में वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था। इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को सीरीज के पहले मैच में 3 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरा और तीसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था।
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इसके बाद जैक क्राउली के 267 और जोस बटलर के 152 रन की बदौलत 583 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। इस दौरान पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शाहीन अफरीदी और यासिर शाह ने 2-2 विकेट लिए थे। इसके बाद पाकिस्तान टीम अपनी पहली पारी में 273 रन ही बना सकी थी। इस लिहाज से इंग्लैंड को दूसरी पारी में 310 रन की बढ़त मिली थी। पाकिस्तान की ओर से कप्तान अजहर अली ने 141 और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 53 रन की पारी खेली। जबकि इंग्लिश तेज गेंदबाज एंडरसन ने सबसे ज्यादा 5 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट लिए।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फॉलोऑन खिलाया था। अपनी दूसरी पारी में भी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी। मैच के आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान टीम 4 विकेट पर सिर्फ 187 रन ही बना सकी। बाबर आजम 63 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने 2 और ब्रॉड ने 1 विकेट लिया।
र्टिन पहली पारी में पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली ने 141 रन की नाबाद पारी खेली थी। यह उनके करियर का 17वां शतक है। इसी के साथ अजहर 6 हजार टेस्ट रन बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए हैं। सबसे ज्यादा रन के मामले में यूनिस खान टॉप पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट में 10,099 रन बनाए हैं।
सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने के मामले में भी अजहर 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। यह उपलब्धि उन्होंने 151वीं पारी में हासिल की। इस लिस्ट में मोहम्मद यूसुफ टॉप पर हैं, जिन्होंने 120वीं पारी में 6 हजार रन पूरे किए थे।इंग्लैंड ने 10 साल में पाकिस्तान से पहली टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले जुलाई 2010 की घरेलू सीरीज में पाकिस्तान को 3-1 से हराया था। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं। इंग्लिश टीम का अपने घर में 6 साल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान टीम ने 13 में से 9वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती है।
Good news