लखनऊ (लाइवभारत24)। आज महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा सीएमएस अशरफ़ाबाद शाखा के बच्चों के लिए उद्ग़ार संवाद शृंखला का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति के अन्तर्गत उद्ग़ार संवाद शृंखला की कड़ी में आज के कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई कार्यक्रम का आरंभ करते हुए सीएमएस अशरफ़ाबाद की प्रधानाचार्या तृप्ति द्विवेदी ने 1090 की उपस्थित टीम का छात्र – छात्राओं से परिचय कराया और उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक नीति द्विवेदी और डिप्टी से पी मोनिका यादव ने उपस्थित लोगों को 1090 की सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। महिला सुरक्षा के बारे में बात करते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार की छेड़खानी के लिए महिलाएँ 1090 पर शिकायत दर्ज कर सकती हैं यदि किसी महिला को फ़ोन पर कोई तंग करे या सोशल मीडिया पर परेशान करे या कोई किसी भी प्रकार से रास्ते में छेड़खानी करे तो वह महिला 1090 पर कॉल करके अपनी परेशानी बता सकती है। 1090 पर की जाने वाली शिकायत के लिए शिकायतकर्ता को ना तो 1090 कार्यालय आने की ज़रूरत है और ना ही किसी थाने पर जाने की, ऐसे में शिकायतकर्ता की पहचान भी गुप्त रखी जाती है। यदि किसी महिला को कोई व्यक्ति फ़ोन कर के परेशान करता है या सोशल मीडिया पर उसको परेशान किया जाता है या फिर राह चलते भी कोई छेड़खानी उसके साथ होती है तो ऐसे में वो महिला 24 घंटे कभी भी 1090 को कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। कार्यक्रम में 1090 की टीम से इन्स्पेक्टर सोनी भी उपस्थित रही व बच्चों के साथ संवाद कार्यक्रम में योगदान दिया। इस मौक़े पर सीएमएस के बच्चों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसमें महिलाओं की सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान डब्ल्यू सी एस ओ की तरफ़ से एक फ़िल्म भी दिखाई गई जिसके द्वारा महिलाओं और उपस्थित छात्र छात्राओं यह समझाया गया कि यदि वो किसी ऐसी परेशानी में हैं तो 1090 किस तरह उनके लिए मदद कर सकता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें