लखनऊ(लाइवभारत24)। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वित्त विभाग द्वारा लॉक डाउन अवधि में अपनी विशिष्ट कार्य प्रणाली द्वारा जहां एक ओर समस्त वित्त प्रबंधन के कार्य को अत्यंत सुगमतापूर्वक संपन्न किया गया, वही दूसरी ओर आपदा प्रबंधन हेतु समय समय पर मंडल द्वारा किये जाने वाले प्रयासों, कार्यकलापों एवं गतिविधियों के सुगम संचालन को ध्यान में रखते हुए यथासमय वित्त प्रबंधन के कार्य को सुगमतापूर्वक संपन्न किया गया। इस संक्रमण काल में महामारी के विरुद्ध मंडल द्वारा किये गए प्रयासों के अंतर्गत विभाग द्वारा लगभग 17,96 करोड़ की धनराशि को चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता एवं कोविड 19 संबंधी अन्य आवश्यकताओं की त्वरित आपूर्ति हेतु उपलब्ध कराया गया। मंडल के अंतर्गत कार्य करने वाले समस्त कर्मचारियों का माह मार्च 20 के 01 दिन के वेतन की धनराशि के योगदान को समायोजित करके यथासमय प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता हेतु प्रदान किया गया। समस्त कर्मियों को प्रदान किये जाने वाले माह मार्च, अप्रैल एवं मई 20 के वेतन का भुगतान समयनुसार किया गया साथ ही इस अवधि में सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों के समस्त देय धनराशि को ई.पीपीओ के माध्यम से संबंधित कर्मचारी के खाते में सीधे समायोजित करने का प्रावधान किया गया। मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने मंडल के वित्त विभाग को मंडल के मेरुदंड की संज्ञा देते हुए अवगत कराया कि इस विषम परिस्थिति में वित्त विभाग ने अपनी सशक्त कार्य क्षमता का प्रदर्शन करते हुए समस्त रेल कार्य को एवं आपदा प्रबंधन के लिए अपनाये जाने वाले समस्त कार्य कलापों के निर्धारित समय पर संपादित करने की दिशा में अपनी अहम एवं महत्तवपूर्ण भूमिका का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन किया।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें