पांच दिवसीय गणेश उत्सव में भजनों के संग होगी फूलों की होली, डांडिया का लेंगे आनन्द
लखनऊ (लाइवभारत24)। अलीगंज का राजा का गणेश उत्सव 31 अगस्त से 4 सितंबर तक गुलाब वाटिका अलीगंज में किया जाएगा। पांच दिवसीय आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, सुंदरकांड व फूलों की होली, डांडिया के आयोजन होंगे। संरक्षक राजकुमार सिंघल, महामंत्री डा. संदीप अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल संगठन मंत्री ने बताया कि इस बार यहां के गजानन हाथों मे शंख और त्रिशूल लिए भक्तों की सुरक्षा का संदेश देंगे। गजानन शिवाजी महाराज की पगड़ी से सुशोभित रहेंगे।
मूर्ति लगभग 5 फीट ऊंची रहेगी।
महामंत्री डा. संदीप अग्रवाल ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 7 बजे शुरु होंगे। उत्सव मे मुख्य आकर्षण 31 अगस्त को कानपुर के कुमार मुकेश का भजन संध्या, 01 सितम्बर को सुन्दरकांड पाठ के बाद हनुमान जी की सुन्दर झांकी के दर्शन होंगे। उसके बाद भक्तों को बप्पा का महाभोग 56 भोग का प्रसाद बांटा जायेगा। 2 सितम्बर को सीतापुर के अनुराग रौशन गजानन के भजन सुनायेंगे। 3 सितम्बर को भजन गायक विष्णु तिवारी के भजनों के बीच लोग फूलों की होली और डांडिया का आनन्द लेंगे। 4 सितम्बर को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी। मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि उत्सव के दौरान प्रतिदिन श्रद्धालु गजानन के नाम चिठ्ठी दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक लिख सकते है। शनिवार को कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया गया। इस दौरान डॉ संदीप अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, मनोज मिश्रा, शरद तिवारी, नीरज वर्मा, राजेश अग्रवाल, मनीष कुमार गुप्ता मौजूद रहे।