-पंडाल का बीमा 20 लाख और भक्तों का 10 करोड़ का है बीमा
-पर्यावरण संरक्षण की थीम पर तैयार हो रहा वाटरप्रूफ पंडाल
लखनऊ। (लाइवभारत24)। श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से 18वां गणेश महोत्सव का आयोजन 31 अगस्त से 9 सितम्बर तक झूलेलाल वाटिका निकट हनुमान सेतु के पास किया जायेगा। मनौतियों के राजा के नाम से होने वाला शहर का सबसे बड़े गणेश महोत्सव के लिए विशाल पण्डाल कुशल कारीगरों द्वारा तैयार हो रहा है। कार्यक्रम स्थल पर मंगलवार को मीडियो को जानकारी देते हुए संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि हर साल करीब 70 हजार चिट्ठियां लिखी जाने वाले बप्पा के दरबार में इस बार लाखों भक्तों के आने की उम्मीद है। इस बार बप्पा का पण्डाल पर्यावरण संरक्षण व गोमती को स्वच्छता को ध्यान में रखते हुये तैयार हो रहा है। बताया कि करीब 25 फुट ऊंचा पण्डाल 20 हजार फुट मे वाटरप्रूफ, वातानुकूलित और जर्मन हैंगर मे तैयार हो रहा है। अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस बार पण्डाल का बीमा 20 लाख रुपये और आम भक्तों श्रद्धालुओं का 10 करोड़ का बीमा कराया गया है। महामंत्री सतीश अग्रवाल और देशराज अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से 25 महिला व 25 पुरुषों सुरक्षाकर्मियों व्यवस्था देंखेंगे। इसके अलावा पूरे पंडाल मे करीब दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। मुंबई के सिद्धिविनायक की तर्ज पर मूर्ति तैयार की गई है। मूर्तिकार श्रवण प्रजापति पांच फुट की श्री गणेश जी मूर्ति को तैयार की हैं। काफी संख्या मे दुकानें चाट, फास्ट-फ्रूड एवं आइस्क्रीम की दुकानें व उनके पसन्द की सामग्री भी मिलेगी।
उन्होंने बताया कि श्रंगार व आरती प्रतिदिन प्रात: 10 बजे व शाम छह बजे होगी। इसमें सभी श्रद्धालु भाग ले सकते हैं।। इस दौरान अखिलेश बंसल, संजय कुमार सिंह, जयकरन सिंह, घनश्याम अग्रवाल, शरद अग्रवाल, अमित गर्ग, योगश बंसल, देशराज अग्रवाल, पूर्व पार्षद रंजीत सिंह, अतुल बंसल, अजय अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।
Good news