उपभोक्ताओं द्वारा डीलरशिप्स में विज़िट और पूछताछ के साथ सकारात्मक रूझान सामने आए

गुरूग्राम(लाइवभारत24)। ​विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद डीलर नेटवर्क धीरे-धीरे खुलने लगे हैं, इसी बीच होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने जून 2021 के दौरान दोपहिया वाहनों की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की है।

दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार के बीच, होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया ने इंडिया ने जून 2021 में 11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कुल 234,029 युनिट्स (212,446 घरेलू और 21,583 निर्यात) डिस्पैच कीं, जबकि जून 2020 में कंपनी ने कुल 210,879 युनिट्स (202,837 घरेलू और 8042 निर्यात) डिस्पैच की थीं।

दोपहिया वाहनों की मांग तेज़ी से बढ़ने पर विचार व्यक्त करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेेरिया, डायरेटर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया के तकरीबन 95 फीसदी डीलर अपना कारोबार दोबारा शुरू कर चुके हैं और हम धीरे धीरे अपने सभी चारों प्लांट्स में संचालन बढ़ा रहे हैं। कुल मिलाकर, जून 2021 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में सुधार हुआ है क्योंकि बड़ी संख्या में उपभोक्ता जानकारी के लिए डीलरशिप्स पर और ऑनलाईन विज़िट कर रहे हैं।’’
जून 2021 के मुख्य बिन्दु
1. 2021 गोल्ड विंग टूर का लॉन्चः होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया ने दो वेरिएन्ट्स- ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) विद एयरबैग और मैनुअल ट्रांसमिशन- में 2021 गोल्ड विंग टूर का अनारवरण किया। बुकिंग शुरू होने की घोषणा के 24 घण्टे के भीतर फ्लैगशिप सीपीयू इम्पोर्ट मॉडल ‘गोल्ड विंग टूर’ का पहला लॉट पूरी तरह से बुक हो गया।
2. होण्डा के प्रीमियम मोटरसाइकल कारोबार का नेटवर्क विस्तारः होण्डा ने 6 नए शहरों- दिल्ली, कोलकाता, देहरादून, पटियाला और मुंबई में उद्घाटन के साथ अपने बिगविंग डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार किया।
3. सड़क सुरक्षाः होण्डा ने त्रिची के चिल्ड्रन्स टैªफिक ट्रेनिंग पार्क की दूसरी सालगिरह का जश्न मनाया। अब तक होण्डा त्रिची के 78,000 से अधिक नागरिकों को शिक्षित कर चुकी है। साथ ही, होण्डा 2व्हीलर्स ने ‘होण्डा रोड सेफ्टी ई-गुरूकुल’ के माध्यम से सोनीपत के 800 से अधिक छात्रों एवं अध्यापकों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित भी किया।
4. कोविड-19 आइसोलेशन सेंटरः भारत में सभी होण्डा ग्रुप कंपनियों की सीएसआर शाखा होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने हरियाणा और राजस्थान में कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर स्थापित किए। नौरंगपुर (हरियाणा) में 100 बैड्स एवं तापुकारा (राजस्थान) में 50 बैड्स के साथ इन सेंटरों का संचालन जारी है।
5. मोटो जीपीः मार्क मार्कीज़ लीड लेते हुए आठवें राउंड में जीते और जर्मन जीपी में जीत हासिल कर ली। ऐतिहासिक टीटी सर्किट आसेन में नौवेे राउण्ड के साथ माह का समापन करते हुए, मार्क मार्कीज़ 20वें पॉज़िशन से शुरूआत करने के बाद सातवें स्थान पर रहे, जबकि पोल एस्परगारो ने 10वें स्थान पर फिनिश किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें