लखनऊ (लाइवभारत24)। इस 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (18 जनवरी- 17 फरवरी 2021) के दौरान, होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया नेएक माह तक चलने वाले विशेष सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा निर्धारित विषय ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ को आगे बढ़ाया।
32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान होण्डा 1.2 लाख बच्चों और व्यस्कों तक पहुंची। होण्डा ने सड़क सुरक्षा जागरुकता को महानगरों के दायरे से बाहर ले जाने के लिए कई आरटीओ, यातायात पुलिस विभागों, सरकारी स्वास्थ्य विभागों, ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों, स्कूलों, कॉॅलेजों, कॉर्पोरेट्स एवं अपनेे 6300 से अधिक सेल्स एवं सर्विस टचपॉइन्ट्स के साथ हाथ मिलाए।
देश भर में होण्डा ने कई सड़क सुरक्षा जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया, जिनमें 58 शहरों में 97 सड़क सुरक्षा संवर्धन रैलियों और 4 वॉकाथोन्स का आयोजन किया गया। उत्तर-पूर्व में होण्डा ने आसाम परिवहन विभाग के सहयोग से गुवाहाटी, आसाम में 7वें एसडीईसी का उद्घाटन किया। दक्षिण में होण्डा की सुरक्षा टीम ने त्रिची में पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया; पश्चिम में, ठाणे स्वास्थ्य विभाग से सरकारी डॉक्टरों को सड़क पर ज़िम्मेदारियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। डिजिटल की क्षमता का उपयोग करते हुए, होण्डा के सेफ्टी इन्स्ट्रक्टर्स ने 50000 से अधिक लोगों को 300 डिजिटल होण्डा सड़क सुरक्षा ई-गुरूकुल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया है।
होण्डा के 12 अडॉप्टेड टेªनिंग पार्कों ने डिजिटल माध्यमों के ज़रिए 183 स्कूलों, कॉलेजों एवं कॉर्पोरेट्स के 22,000 बच्चों और व्यस्कों को प्रशिक्षित किया।
इसके अलावा, 9600 लर्निंग लाइसेंस के आवेदनकर्ताओं और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को होण्डा के 5 सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटरों (विशाखापटनम, विजयवाड़ा, ऊना, रांची, बैंगलोर) और 3 टैªफिक पार्कों (करनाल, त्रिची, कोयम्बटूर) में यातायात नियमों एवं सड़क अनुशासन पर कक्षा प्रशिक्षण दिया गया।
होण्डा के अब तक के सबसे बड़े एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा संवर्धन अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए श्री प्रभु नागराज- सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘मोबिलिटी बिज़नेस से जुड़ा कॉर्पोरेट होने के नाते होण्डा न केवल सुरक्षित उत्पादों के निर्माण के लिए बल्कि सड़कों पर लोगों को सुरक्षित बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इस 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर होण्डा परिवार ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के संदेश को सभी आयुवर्गों के 1.2 लाख लोगों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया- इन लोगों में स्कूूली और कॉलेज छात्रों से लेकर पहली बार लाइसेंस आवेदनकर्ता, तथा बस चालकों से लेकर सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों तक सभी शामिल थे। आने वाले समय में भी हम देश भर के शहरों में लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाते रहेंगे।’’
उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड में 1500 से अधिक लोगों ने होण्डा के साथ सीखे सड़क सुरक्षा के नियम
32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान होण्डा 2 व्हीलर्स ने हरिद्वार के 1200 कॉर्पोरेट पेशेवरों के लिए डिजिटल सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया। सड़क सुरक्षा जागरुकता को बढ़ाते हुए होण्डा ने देहरादून और ईटावा में सड़क सुरक्षा रैलियों का आयोजन किया, जिसमें 360 से अधिक उपभोक्ताओं ने सक्रियता से हिस्सा लिया।