नई दिल्ली(लाइवभारत24)। मिड-साइज़ 350-500 सीसी मोटरसाइकल सेगमेन्ट में भव्य प्रवेश करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने आज नई H’ness – CB350 के विश्वस्तरीय अनावरण की घोषणा की। 9 नए पेटेंट ऐप्लीकेशन्स से युक्त H’ness – CB350 होण्डा के एक्सक्लुज़िव प्रीमियम बाईक वर्टिकल बिगविंग पोर्टफोलियो का तीसरा बीएस 6 मॉडल है। H’ness – CB350 के डिजिटल ग्लोबल अनावरण के अवसर पर जापान से नोरिआकी आबे (मैनेजिंग ऑफिसर, होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड एवं चीफ ऑफिसर, मोटरसाइकल ऑपरेशन्स, होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड) तथा मसायुकी इगाराशी (ऑपरेटिंग ऑफिसर, होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड, चीफ़ ऑफिसर, रीजनल ऑपरेशन्स (एशिया एण्ड ओशिनिया (होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, एशियन होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड) मौजूद थे। इस अवसर पर श्री अत्सुशी ओगाटा, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एण्ड सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘दुनिया भर में मोटरसाइकलों की सीबी सीरीज़ होण्डा की चुनौतियों के इतिहास का प्रतीक है। पिछले 60 सालों से, होण्डा ऑन-रोड स्पोर्ट्स का प्रतिनिधित्व करने वाले मॉडलों को ‘सीबी’ नाम दे रही है। हम राइडर्स को ध्यान में रखते हुए सीबी का विकास करते रहे हैं। एक बार फिर से भारतीय राइडरों ने H’ness – CB350 के विकास को प्रोत्साहित किया। इसके 9 नए पेटेंट ऐप्लीकेशन्स आधुनिक तकनीकों की पुष्टि करते हैं। आज H’ness – CB350 के विश्वस्तरीय अनावरण के साथ मिड साइज़ सेगमेन्ट में नई मोटरसाइकल संस्कृति की शुरूआत करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है।’’ H’ness – CB350 के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘होण्डा के बेजोड़ भरोसे के साथ H’ness – CB350 राइडर को ‘मुक्त भावना के साथ’ सड़कों की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती है। अपने बेहतरीन आवाज़, सड़क पर सशक्त मौजूदगी, नए फीचर्स की व्यापक रेंज के साथ भ्ष्दमेे . ब्ठ350 राइडिंग का बेजोड़ परफोर्मेन्स देती है। होण्डा के डीएनए के मुताबिक H’ness – CB350 रोज़मर्रा के कामों से लेकर लम्बे रोड ट्रिप तक के लिए बेहतरीन है। तो शाही अंदाज़ में मोटरसाइकल राइड का आनंद उठाने के लिए तैयार हो जाइए।’’

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें