15.8 C
New York
Sunday, 31st \ August 2025, 04:02:04 PM

Buy now

spot_img

होण्डा रेसिंग टीम चैम्पियनशिप में जीत के लिए तैयार 

लखनऊ (लाइवभारत24)। इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप 2020 के फाइनल राउण्ड की शुरूआत हो गई है, इसी के साथ होण्डा एरूला रेसिंग टीम ने पीएस165सीसी कैटेगरी में एक और पोडियम हासिल कर लिया है। चैम्पियनशिप में 24 युवा राइडर शानदार परफोर्मेन्स दे रहे हैं, इनमें आईडेमिट्सु होण्डा टैलेंट कप एनएसएफ250आर कैटेगरी में 10 राइडर और सीबीआर150आर कैटेगरी मंे 14 राइडर शामिल हैं जिन्होंने आज टैªक पर क्वालिफाइंग रेस में मुकाबला किया। फाइनल राउण्ड पर बात करते हुए श्री प्रभु नागराज, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट-ंउचय ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘होण्डा में, हम भारत में मोटरस्पोर्ट की संस्कृति को ब-सजय़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। आज राजीव सेथु और मथना कुमार ने पोडियम के लिए लगातार मुकाबला किया। शुरूआत से ही कड़ी टक्कर लेते हुए, राजीव ने तीसरे स्थान पर फिनिश किया और होण्डा एरूला रेसिंग टीम के लिए एक और पोडियम हासिल किया। इसी बीच एनएसएफ250आर पर हमारे सभी युवा राइडर अपना सर्वश्रेष्ठ लैप टाईम दर्ज करते हुए हर बार सुधार कर रहे हैं। आज की क्वालिफाइंग रेस में हमारे अनुभवी राइडर वरूण एस और विवेक रोहित कपाड़ियां क्रमशः एनएसएफ250आर और सीबीआर150आर कैटेगरी में चार्ट पर टॉप पर रहे।’’ पीएस165 रेस में राजीव के तीसरे फिनिश के साथ, होण्डा पीएस165 क्लास में जीत के लिए तैयार अच्छी शुरूआत के बाद, होण्डा के राइडर राजीव सेथु और मथना कुमार ने आज की प्रो-ंउचयस्टॉक 165 सीसी रेस में अपना वर्चस्व कायम रखा। दूसरे लैप से शुरूआत करने के बाद राजीव और मथना फ्रन्ट रनर के रूप में उभरे। 6 लैप की रेस में ज़बरदस्त मुकाबले के बीच, राजीव सेथु पोडियम फिनिश के साथ ग्रिड पर तीसरे पॉज़िशन पर रहे।

Related Articles

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!