नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी गैर जीवन बीमा कम्पनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने देश के अग्रणी डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म फोन पे के साथ एक रणनीतिक साझेदारी के तहत इंडस्ट्री का पहला समग्र घरेलू मल्टी ट्रिप बीमा कवर जारी किया है। यह एक वर्ष के दौरान असीमित यात्राओं के लिए सबसे किफायती वार्षिक यात्रा बीमा है। इस अनूठे उत्पाद के बाद परम्परागत यात्रा बीमा उस दौर से आगे बढ़ गया है, जब हर यात्रा के लिए हर अलग बीमा कराना होता था। यह बिजनेस और सैर-सपाटे के लिए की जाने वाली यात्राओं के लिए बहुत लाभदायक और आसान बीमा कवर रहेगा। इस नए बीमा कवर के तहत देश के भीतर किसी भी साधन जैसे सड़क, रेल या हवाई यात्रा के दौरान ग्राहक को घर से निकलने से लेकर वापस लौटने तक की जोखिम के लिए बीमा कवर मिलेगा और उनका यात्रा अनुभव तनाव रहित रहेगा।घरेलू यात्रा करने वाले यात्री जो कोविड- 19 महामारी के दौरान घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं, उनके लिए इस ऑल इन वन बीमा उत्पाद में हर तरह की जोखिम जैसे यात्रा का रद्द होना, यात्रा के दौरान घर में चोरी, कनेक्टिंग फ्लाइट छूटना, सामान गुम हो जाना आदि सभी तरह के जोखिमों के लिए कवर मिलेगा। इसके अलावा यात्रा के दौरान दुर्घटना के कारण घायल या मौत होने पर पांच लाख तक का बीमा कवर भी मिलता है। यह बीमा कवर पूरे वर्ष सिर्फ 499 रुपए के प्रीमियम पर मिलेगा। यह बहुत किफायती और बाधारहित कवर है जो आवागमन के हर तरीके पर मिलता है।इस मौके पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंष्योरेंस के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री संजीव मंत्री ने कहा, ”हम अपनी तरह के पहले यात्रा बीमा कवर के लिए फोन पे के साथ जुड़ कर काफी खुश हैं। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में हमारा फोकस जरूरत के समय हमारे ग्राहकों की मदद करने पर रहता है और इस तरह हम अपने ब्रांड के नैतिक दायित्व “निभाए वादे” के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं। हम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामान्य जीवन में फिर से प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में यह उत्पाद बड़ी संख्या में यात्रियों के लिए उपयोगी साबित होगा और उन्हें किसी भी तरह की अनजानी घटना से सुरक्षा प्रदान करेगा। इसके अलावा इस उत्पाद का मल्टी ट्रिप और मल्टी मोड होना भी नियमित यात्राएं करने वालों के लिए इस उत्पाद को आकर्षक बना रहा है।
Good news