बलरामपुर (लाइवभारत24) । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के मुख्यालय मैदान गढ़ी, नई दिल्ली से जी. महेश तथा इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के डॉक्टर कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने थारू क्षेत्र में शैक्षणिक समस्याओं के अध्ययन के लिए दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम किया गया। जनपद स्थित थारू बाहुल्य इमलिया कोडर, जोगिहवा, विशुनपुर विश्राम, चंदनपुर, बेवहानियां, कंहई डीग, मोहकमपुर आदि ग्रामों का भ्रमण किया। दीनदयाल शोध संस्थान इमलिया कोडर के समन्वयक राम कृपाल शुक्ल ने अध्ययन दल और थारू समुदाय के बीच संवाद में सहयोग किया। थारू समाज को देश के विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए योजनाकारों को थारू समुदाय की अपेक्षाएं अवगत कराना तथा इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रम का निर्माण करते समय इस समाज के लिए उस पाठ्यक्रम की उपयोगिता के बारे में विभिन्न ग्रामों के प्रतिनिधियों और युवाओं से वार्ता किया गया। कोविड महामारी के दृष्टिगत आवश्यक सावधानियों के बारे में थारू समुदाय को जागरूक करते हुए मास्क क वितरण किया गया।मास्क वितरण कार्यक्रम में थारू जनजाति के उत्थान हेतु कार्यरत संस्था सूत्र सोशल अपलिफ्टमेंट थ्रू रिसर्च एंड एक्शन का सहयोग रहा।
Good news