लखनऊ(लाइवभारत24)। केन्द्रिय वाणिज्य एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश के व्यापारियों से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वर्चुअल संवाद करते हुए कहा कि भारत जल्द ही अपनी अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से बहाल कर लेगा। बिजली सेक्टर पिछले वर्ष की तुलना में 90 फीसदी उत्पादन की स्थिति में आ गया है। केन्द्र ने आत्मनिर्भर भारत की ओर तेजी से अपने कदम बढ़ा दिए हैं। सरकार ने लेदर, फूड प्रोसेसिंग, एग्रोकेमिकल सेक्टर, इलेक्ट्रानिक सेक्टर को कई सुविधाएं दी हैं जिससे यह सारे सेक्टर भारत को आत्मनिर्भरता की ओर लेकर बढेंगे। यह संकेतक दर्शाते हैं कि आर्थिक सुधार शुरू होने वाले है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकल फार वोकल का नारा दिया है। भारत में उत्पादित समान या वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ बढऩा है। श्री गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान पूरे देश के व्यापारियों ने कोरोना वारियर्स की तरह काम किया है। संकट के समय दिनरात देश के खुदरा व्यापारियों ने अपना कारोबार खोलकर लोगों की पूरी मदद की है। आपदा के समय लाकडाउन के कारण देश के लोगों को खुदरा व्यापारियों ने वस्तुओं की कमी नहीं होने दी है। अब देश इनके द्वारा ही स्वयं को आत्मनिर्भरता की ओर लेकर जाएगा। देश का व्यापारी वर्ग यदि स्वदेशी की पहल करेगा और देश के युवा वर्ग को स्वदेशी और मेड इन इंडिया से परिचित कराएगा तो भारत स्वयं ही आत्मनिर्भरता की ओर बढ जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोबिड 19 से लडऩे के लिए एमएसएमई को 3 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी देने के लिए घोषणा की और इसमें व्यापारियों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि आत्मनिर्भर बनेंगे तो आत्मविश्वास जागेगा और आत्मविश्वास के बढऩे से आत्म स मान भी जागृत होगा, यही स्वराज की कल्पना है। इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में सरकार ने परिवर्तनकारी पहल की है, जो भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनने में मदद करेगा। उन्होंने व्यापारियों को यह आश्वासन भी दिया कि उनकी समस्याएँ ऋण, मुद्रा ऋण और अन्य मुद्दों से संबंधित हैं, जिनका समाधान खोजने के लिए वित्त मंत्रालय के साथ कदम उठाया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें