15 दिनों का मेगा टैलेंट हंट का ग्रैंड फाइनल 31 को, सेलीब्रेटी मेंटॉर्स रघु राम-राजीव और संतोष शुक्ला फाइनल में आ रहे हैं सनी के साथ
लखनऊ (लाइवभारत24)। भारत की सर्वाधिक तेजी से बढ़ रही और मोस्ट-एंगेज्ड शॉर्ट वीडियो ऍप जोश ने अपनी पहली ओरिजिनल आईपी – वर्ल्ड फेमस, जो कि मैगा टेलेंट हंट है, पिछले सप्ताह लखनऊ में शुरू किया। ग्रैंड फाइनल #joshworldfamous के लिए अब सिर्फ एक सप्ताह बाकी है और इसे पहले ही हफ्ते में 16.8 हजार वीडियो प्रविष्टियां मिल चुकी हैं। रजिस्ट्रेशन 30 मार्च, 2021 तक जारी रहेगा।
31 मार्च, 2021 को आयोजित होने वाले ग्रैंड फाइनल में लखनऊ के परफॉमर्स, एंटरटेनर्स और कलाकार शामिल होंगे। इस एक दिवसीय आयोजन में डांस और म्युजिक के अलावा रैंप वॉक तथा स्टंट प्रस्तुतियों को देखा जा सकता है। शहर के प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करने, उन्हें पुरस्कृत करने के अलावा उनका मार्गदर्शन करने के मकसद से जोश इस मौके पर खासतौर से सनी लियोनी तथा संतोष शुक्ला के अलावा रिएलिटी टीवी क्रिएटर रघु राम-राजीव को ला रहे हैं जो जोश के लिए भविष्य में शॉर्ट वीडियो तैयार करने वाले नए सितारों की पहचान करेंगे।
भारत के अनूठे क्रिएटर्स बनने का सपना देखने वाले युवा सितारे इस कैम्पेन में भाग ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाले वीडियो बनाकर जोश ऍप पर हैशटैग #joshworldfamous के साथ अपलोड करने होंगे। टैलेंट हंट के लिए रजिस्टर करने तथा वीडियो जमा कराने की अंतिम तारीख 30 मार्च, 2021 है।