कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है’ देशभर में सुनायी दे रही इस कॉलर ट्यून के पीछे किसकी है आवाज,
लाइव भारत 24 डेस्क
‘कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर याद रहे, हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव न करें। उनकी देखभाल करें और इस बीमारी से बचने के लिए जो हमारी ढाल हैं, जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस, सफाई कर्मचारी आदि, उनको सम्मान दें। उन्हें पूरा सहयोग दें। अधिक जानकारी के लिए स्टेट हेल्पलाइन नंबर या सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 1075 पर कॉल करें।
वॉयस ओवर की फील्ड में दस साल से हैं एक्टिव :
हर डायल नंबर पर कॉल करने के बाद सबसे पहले आजकल आपको यही मैसेज सुनाई दे रहा है। यह आवाज अब भारत के हर नागरिक तक पहुंच चुकी है। इस आवाज के पीछे छिपा चेहरा भी अब लोगों के सामने आ चुका है। जसलीन टीवी और रेडियो की एक जानी मानी वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं और पिछ्ले दस वर्षों से वह इस फील्ड में सक्रिय हैं। उनकी आवाज और भी कई जगह पर आपने इससे पहले भी सुनी होगी। मगर कोरोना वायरस के इस जागरूकता अभियान के चलते आज उनकी आवाज देश के हर घर तक पहुंच गई है।
इससे पहले जसलीन एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रह चुकी हैं। खेल जगत की पत्रकारिता में भी अपना नाम रोशन कर चुकी हैं।मगर पिछले 10 सालों से जसलीन विज्ञापन के क्षेत्र में एक्टिव हैं। हॉर्लिक्स, डोकोमो, स्लाइस मैंगो जैसे तमाम विज्ञापनों में वह अपनी आवाज दे चुकी हैं। वहीं, आजकल तो रिंग जाने से पहले ही आपको जसलीन की आवाज सुनाई दे रही है। जसलीन भारत सरकार के कई अन्य विज्ञापनों में भी अपनी मधुर आवाज को दे चुकी हैं। हालांकि आजकल तो बहुत से लोग उनकी आवाज पर व्यंग करते भी नजर आ रहे हैं। मगर कुल मिलाकर जसलीन देशहित में काम कर रही हैं इसलिये लाइव भारत 24 की टीम उनका भी सम्मान करती है।
आपको यह खबर कैसी लगी और जसलीन की आवाज को इससे पहले आपने और कहां सुना है, कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। बने रहिये हमारे साथ। कह रहे हैं कि फ़ोन पर जो आवाज़ कोरोना महामारी को लेकर सुनाई देती है उसने दिमाग का दही कर दिया है।क्या आपका दिमाग भी इस आवाज़ से दही बन गया?
कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइएगा कि आपने जसलीन की आवाज़ और कहाँ कहाँ सुनी है।
Good news
Interesting news