लखनऊ (लाइवभारत24)। बाबा नीब करौरी के 50वें निर्वाण उत्सव के अवसर पर विशाल भंडारा व सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया। राजधानी के हनुमान सेतु गोमती तट पर स्थित बाबा नीब करौरी की तपोस्थ्ली प्राचीन मंदिर के प्रांगण में बाबा के निर्वाण दिवस पर अखण्ड रामचरित मानस व सुंदरकाण्ड पाठ के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारोें की संख्या में लोगों ने सुबह सेे प्रभु की इच्छा तक भोजन व बाबा का प्रसाद ग्रहण किया और आयोजक अमित जी व सभी सेवादारों को प्रसन्नमन से आर्शिवाद व धन्यवाद दिया।

बाबा के परम भक्त और कार्यक्रम के आयोजक अमित वर्मा जी, म़ित्रगण,व मुख्य पुजारी अतुल तिवारी जी

इस मौके पर काफी संख्या में बाबा के अनुयायियों व श्रद्धालुओं ने रामचरित मानस का पाठ, भजन-कीर्तन संग भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बाबा के परम भक्त और कार्यक्रम के आयोजक अमित वर्मा और उनके परिवारजन, म़ित्रगण, मुख्य पुजारी अतुल तिवारी, सुशील पांडे समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बाबा नीब करौरी के 50वें निर्वाण उत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे का आनंद लेते भ्रक्तगण ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें