लखनऊ (लाइवभारत24)। में आयोजित सीनियर स्टेट रोलबाल चैम्पियनशिप में लखनऊ की लड़कियों ने प्रथम स्थान पर रहकर स्वर्ण पदक हांसिल किया जबकि लडको ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने किया जबकि विजेताओं को पुरुस्कार वितरण लखनऊ रोलबाल संघ के चेयरमैन राजीव मिश्रा ने किया।
गौरतलब है कि गत 25 दिसंबर 26 दिसंबर को लखनऊ के चौक स्टेडियम स्थित लाल जी टंडन बहुद्देशीय हाल में 15वी सीनियर स्टेट रोलबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे बालक और बालिका वर्ग में लखनऊ सहित कई टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के आयोजक लखनऊ रोलबाल एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में लखनऊ की लड़कियों ने अपने पहले मैच में आगरा से 3—1 से हारने के बावजूद अगले मैचों में पहले मुरादाबाद को 3—1 से फिर वाराणसी को भी 3—1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में काव्या बाजपेई के बेहतरीन 4 गोल और मुस्कान के 1 गोल की बदौलत आगरा को एक संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 3—1 से हराकर लखनऊ की लड़कियों ने विजेता का खिताब जीत लिया। पूरी प्रतियोगिता में लखनऊ की काव्या बाजपेई ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 7 गोल किए। लखनऊ के लडको की टीम को आगरा से 3~1 से हराकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। रोलबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के पदाधिकारी मनोज वर्मा, मंजू श्रीवास्तव, डॉ अभय सिंह, प्रकाश मिश्रा, लक्ष्मी, अपर्णा, विनीत, पी एन गिरी, शैलेश, रश्मि, विकास, मनीष, आदित्य बाजपेई, इलियास, सविता सिंह, सुनील शुक्ला, पीटर, सिराज, राजेश, रणविजय, रीता, ब्रजेश व कोच नीरज श्रीवास्तव ने लखनऊ टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
रोलबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ की सचिव मंजू श्रीवास्तव के अनुसार 27 से 30 दिसंबर तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रही 15वी सब जूनियर नेशनल रोलबाल चैम्पियनशिप में लखनऊ के खिलाड़ी काव्या बाजपेई, सुविका, श्री, सांवी, और शिवांशु उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की लडकियो के कोच नीरज श्रीवास्तव व लडको के शुभम कश्यप हैं जबकि मैनेजर का दायित्व आदित्य बाजपेई और संजीव कुमार निभा रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें