11.1 C
New York
Thursday, 16th \ October 2025, 09:11:14 PM

Buy now

spot_img

महिंद्रा ने अपने लोकप्रिय 3-व्‍हीलर ब्रांड, अल्‍फा का बीएस 6 वैरिएंट  किया लॉन्‍च 

लखनऊ (लाइवभारत24)। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम लिमिटेड), जो 19.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले महिंद्रा समूह का एक घटक है, ने आज अपने मशहूर 3-व्‍हीलर ब्रांड, अल्‍फा का बीएस 6 वैरिएंट लॉन्‍च किया। आज, अल्‍फा ब्रांड को इसकी श्रेणी में सबसे अधिक किफायती ईंधन खपत क्षमता वाले ब्रांड के रूप में जाना जाता है। यह विभिन्‍न ग्राहक खंडों के लिए 4 पेशकशों के साथ पैसेंजर और कार्गो वैरिएंट्स की रेंज उपलब्‍ध कराता है। विश्‍वसनीय और मजबूत अल्‍फा ने अपने बीएस 6 अवतार में महत्‍वपूर्ण बदलाव किया है और अब इसके बीएस के मुकाबले इसका डिस्‍प्‍लेसमेंट 37 प्रतिशत अधिक है, इसकी शक्ति 16 प्रतिशत अधिक है और टॉर्क 12 प्रतिशत अधिक है। 9.4 हॉर्सपावर और 23.5 एनएम टॉर्क वाला, अल्‍फा अधिक पिकअप और ढलानों पर बेहतर पुलिंग पावर प्रदान करता है। पैसेंजर वैरिएंट में इसका 28.9 किमी./ली. और लोड वैरिएंट में 29.4 किमी.ध्लीटर’ की सर्वोत्‍तम कोटि का माइलेज, इस श्रेणी के अन्‍य ब्रांड्स की तुलना में अधिक बचत सुनिश्चित करता है। इससे ग्राहक को ट्रिप जल्‍दी से पूरी करके अधिक कमाई करने में मदद मिलेगी। आगे, लंबा व्‍हीलबेस और हाई ग्राउंड क्‍लीयरेंस, मजबूत शीट मेटल से बनी बॉडी महिंद्रा की मजबूती और दम को दर्शाती है और यह उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी आसानी से चलता है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी – ऑटोमोटिव डिविजन, वीजय नाकरा के अनुसार, हमें बीएस 6 वैरिएंट में हमारे लोकप्रिय 3-व्‍हीलर, अल्‍फा को लॉन्‍च करने की खुशी है। यह सर्वोत्‍तम कोटि की ईंधन खपत क्षमता, अधिक शक्ति, टॉर्क व ड्राइवेबिलिटी प्रदान करता है, जो बेहतर लाभपूर्ण परिचालन और लक्षित उपयोगकर्ताओं के लिए आराम सुनिश्चित करता है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!