नई दिल्ली (लाइवभारत24)। मणिपाल सिग्ना हैल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आज ‘मणिपाल सिग्ना लाइफटाइम हैल्थ प्लान’ को लाॅन्च करने का एलान किया। नियमित प्रीमियम और जीवनभर नवीनीकरण वाला यह नया प्लान काफी सोच-समझकर तैयार किया गया है। कोविड-19 महामारी के बाद उपभोक्ताओं के नजरिये में आए बदलाव का इस प्लान में खास तौर पर ध्यान रखा गया है। पहले जहां लोग यह सोचते थे कि ‘क्या मुझे हैल्थ इंश्योरेंस की जरूरत है?’ वहीं अब वे यह सोचने लगे हैं कि मुझे कितनी राशि के हैल्थ बीमा की जरूरत है’। को ध्यान में रखते हुए बढ़ रही है। स्वास्थ्य संबंधी मामलों में लागत, उच्च कवरेज, वैकल्पिक पैकेज की योजना की पेशकश का लाभ और जीवन के हर चरण में एक व्यक्ति और एक परिवार की घरेलू और वैश्विक स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को सुरक्षित करने के लिए यह प्लान एक व्यापक हैल्थकेयर फाइनेंसिंग साॅल्यूशन प्रदान करता है। इस नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के अवसर पर मणिपाल सिग्ना हैल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री प्रसून सिकदर ने कहा, ‘‘मणिपाल सिग्ना में हमने हमेशा सुनिश्चित किया है कि हमारे ग्राहकों को स्वास्थ्य देखभाल संबंधी बेहतर सुविधाएं मिले और अब ‘मणिपाल सिग्ना लाइफटाइम हैल्थ प्लान’ के जरिये हमने अपने ग्राहकों को बीमारी और उनके जीवनकाल के लिए कल्याण में भागीदारी करके हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया है। यह प्लान दो वेरिएंट्स लाइफटाइम हैल्थ इंडिया प्लान और लाइफटाइम हैल्थ ग्लोबल प्लान के साथ आता है। इसमें 50 लाख रुपए से लेकर 3 करोड़ रुपए तक की बीमित राशि के माध्यम से उच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाती है। इस तरह यह प्लान 27 प्रमुख बीमारियों के लिए विश्व स्तर पर उन्नत उपचार और प्रक्रियाओं को कवर करता है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जीवन भर के लिए उनकी स्वास्थ्य देखभाल संबंधी आवश्यकताओं का ध्यान रखता है।’’ सिकदर ने आगे कहा, ‘‘जीवन का हरेक चरण स्वास्थ्य संबंधी अलग-अलग आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं से भरा होता है। हमारे नए मणिपाल सिग्ना लाइफटाइम हैल्थ प्लान के माध्यम से हम ग्राहकों को उनकी पसंद के मुताबिक और विकल्प देना चाहते हैं। इस नए प्लान में आप अपने परिवार के लिए क्रिटिकल इलनेस राइडर के साथ जरूरी पैकेज जैसे कि हैल्थ प्लस, वीमैन प्लस और ग्लोबल प्लस चुन सकते हैं। इनमें उन्हें स्क्रीनिंग, टीकाकरण, और कई स्वास्थ्य देखभाल लाभ मिलते हैं और इस प्रकार वे आपको और आपके परिवार को जीवन भर के लिए वित्तीय दबावों से दूर रखते हैं।’’लाइफटाइम हैल्थ प्रोडक्ट को लाॅन्च करना दरअसल मणिपाल सिग्ना द्वारा उठाया गया एक ऐसा कदम है, जिसके माध्यम से कंपनी अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी चिंताओं को दूर करने का प्रयास करना चाहती है। अनेक रिपोर्टों में बताया गया है कि देश में चिकित्सा संबंधी खर्च दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है और यह ट्रेंड बने रहने की संभावना है। इस प्रकार पूरी आशंका इस बात की है कि लोग अपने जीवनकाल में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। ऐसी सूरत में मणिपाल सिग्ना लाइफटाइम हैल्थ प्लान एक ऐसा हैल्थ इंश्योरेंस कवर है, जो उपभोक्ताओं की वर्तमान स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ जीवन के विभिन्न चरणों में सामने आने वाली जरूरतों को भी पूरा करता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें