एग्जीबिटर बिरादरी से विषेक चौहान ने कहा, ‘दो हफ्तों के गैप से ज्यादा परेशानी तो नहीं होनी चाहिए। वह इसलिए कि जो दर्शक सिनेमाघरों में आकर फिल्में देखने के आदी हैं, वो इसे सिनेमाघरों में ही देखेंगे। हां, उनका जो तबका घर या मोबाइल पर देखना पसंद करता है, वह घरों में इस फिल्म का मजा लेगा। इसी बहाने सिनेमाघरों और ओटीटी की ताकत का अंदाजा भी लगेगा। यह फिल्म 29 जनवरी को अमेजन पर आएगी, पर तमिलनाडु के सिनेमाघरों में अब भी इसकी बुकिंग हाउसफुल है।’
उधर, अमेजन के अधिकारियों ने भी अपने तर्क दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने पूरे लॉकडाउन में 16 साउथ की और 5 बॉलीवुड फिल्में एक्वायर कीं। विजय की ‘मास्टर’ भी उसी वक्त यानी ‘गुलाबो सिताबो’ के टाइम पर एक्वायर की गई थी। अगस्त में इसकी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की अनाउंसमेंट होनी थी, पर फिल्म के हीरो और सुपरस्टार विजय की स्टारडम के चलते ऐसा नहीं किया गया।’ विजय ने भी उस वक्त वहां की हुकूमत से पिछले साल सितंबर में अपील की थी कि सिनेमाघर खोले जाएं। 100 फीसदी ऑक्युपेंसी रखी जाए। मांग पूरी होने पर ‘मास्टर’ की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन पूरा होने पर उसे अब 13 जनवरी को रिलीज किया गया। लेकिन अमेजन के साथ यह समझौता पहले से ही था। इस फिल्म को 29 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो चुकी है। अमेजन प्राइम वीडियो, भारत के निर्देशक और प्रमुख विजय सुब्रमण्यम ने कहा, “हमें अमेजन प्राइम वीडियो पर मास्टर के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। मास्टर वर्ष की सबसे अधिक प्रतीक्षित तमिल फिल्मों में से एक है।”फिल्म में अपने किरदार के बारे में थलपति विजय ने कहा, “फिल्म में, मैं जॉन दुरैराज नामक एक शराबी कॉलेज प्रोफेसर का किरदार निभा रहा हूं, जिसे एक किशोर विद्यालय में ट्रांसफर किया गया है। यहां उसकी मुलाकात विजय सेतुपति के किरदार भवानी से होती है जो अपने निजी लाभ के लिए विद्यालय के बच्चों का उपयोग करते है। मुझे यकीन है कि जॉन और भवानी के बीच यह दिलचस्प दुश्मनी दर्शकों को एक्शन और ड्रामा की रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाएगी।