लखनऊ (लाइवभारत24)। देश के सबसे बड़े लग्ज़री कार निर्माता, मर्सिडीज़-बेंज ने आज दो नए लग्ज़री एसयूवी, जीएलबी और ईक्यूबी लॉन्च करके अपना लग्ज़री एसयूव पोर्टफोलियो मजबूत किया। ऐसा पहली बार हुआ है जब मर्सिडीज़-बेंज ने भारतीय बाजार के लिए एक पेट्रोल (जीएलबी 200), एक डीज़ल (जीएलबी 220डी, जीएलबी 220डी 4एम) और एक इलेक्ट्रिक वाहन (ईक्यूबी 300) एक साथ लॉन्च किया है। ये विशाल बहुउपयोगी सात-सीटर एसयूवी बड़े न्यूक्लियर परिवारों पर केंद्रित हैं, जो अपनी चुस्त जीवनशैली और गतिशील जरूरतों के लिए ज्यादा स्पेस चाहते हैं। जीएलबी और ईक्यूबी एसयूवी के साथ मर्सिडीज़-बेंज के पास भारत में किसी भी कार निर्माता के लिए सबसे विशाल एसयूवी पोर्टफोलियो है, जिसमें लग्ज़री सेगमेंट में जीएलए से लेकर टॉप-एंड लग्ज़री सेगमेंट में जीएलएस मेबैक शामिल है। ‘मेड इन इंडिया’ मर्सिडीज़-बेंज ईक्यूएस 580 4मैटिक को ग्राहकों से मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया के बाद, ईक्यूबी इस साल लॉन्च किया गया तीसरा ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन है। बहुउपयोगी, स्टाईलिश और पर्यावरण के लिए मित्रवत ईक्यूबी से अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर मर्सिडीज़ की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।
जीएलबी में बहुउपयोगिता और गतिशीलता के साथ एसयूवी की विशिष्ट छवि प्रदर्शित होती है। जीएलबी का आकर्षक डिज़ाईन, लचीली सीटिंग पोज़िशन, लैगरूम, और लोड कंपार्टमेंट के कारण यह दैनिक उपयोग के लिए अत्यधिक व्यवहारिक एसयूवी है। इसके अलावा, इसके शक्तिशाली अनुपात और ऑफ-रोड क्षमताएं मिड-साईज़ 7-सीटर लग्ज़री एसयूव के लिए बहुत ही प्रभावशाली प्रपोज़िशन प्रदान करती है, जो युवा और चुस्त भारतीय परिवार चाहते हैं।
इन एसयूवी का लॉन्च करते हुए मार्टिन श्वेंक, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मर्सिडीज़-बेंज इंडिया ने कहा, ‘‘हम 2022 का समापन दो बहुउपयोगी 7-सीटर एसयूवी जीएलबी और ईक्यूबी की प्रस्तुति के साथ करने के लिए उत्साहित हैं। ये दोनों एसयूवी बहुउपयोगी, विशाल और बड़े न्यूक्लियर परिवारों के लिए उत्तम हैं, जिन्हें प्रि-टींस और पेट्स के लिए अतिरिक्त स्पेस और सीटों की जरूरत होती है। इसमें 7 लोग तक बैठ सकते हैं, और स्पेस के विभिन्न कॉन्फिगुरेशन बनाए जा सकते हैं, साथ ही बीहड़ रास्तों से भी आसानी से गुजरा जा सकता है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हम पहली बार तीन पॉवरट्रेन, एक पेट्रोल, एक डीज़ल और एक इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों के लिए एक साथ प्रस्तुत कर रहे हैं। ईक्यूबी का लॉन्च मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के पोर्टफोलियो में चार लग्ज़री वाहनों के साथ धीरे-धीरे क्लाईमेट न्यूट्रल वाहन बनाने के हमारे उद्देश्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। हमने आकर्षक ओनरशिप प्रपोज़िशन जैसे बेहतरन ग्राहक अनुभव के लिए दोनों एसयूवी पर उद्योग की सर्वश्रेष्ठ वॉरंटी भी प्रस्तुत की हैं। मर्सिडीज़-बेंज ने देश में 30 अल्ट्रा-फास्ट चार्जर स्थापित कर दिए हैं, और 2022 के अंत तक 10 और चार्जर स्थापित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी देश में 140 चार्जिंग प्वाईंट प्रस्तुत करेगी। मर्सिडीज़-बेंज के ग्राहकों को ईक्यूबी के साथ कॉम्प्लिमेंट्री एसी वॉलबॉक्स मिलेगा और कार की ओनरशिप के पहले साल कॉम्प्लिमेंट्री चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।