राजधानी लखनऊ में हुआ भव्य स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का नि:शुल्क आयोजन

राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का दीप जलाकर शुभारंभ करती मुख्य अतिथि लोकप्रिय भाजपा नेत्री अपर्णा यादव व हेल्थ इज वेल्थ होलिस्टिक क्लीनिक की निेदेशक डॉ शिखा गुप्ता

लखनऊ (लाइवभारत24)। प्राकृतिक रहन-सहन एवं खान-पान का प्रयोग करते हुए स्वस्थ रहना या बीमार होने पर प्रकृति द्वारा दिये गये तत्वों का प्रयोग करके निरोग हो जाना ही प्राकृतिक चिकित्सा है। इसी क्रम मे विभिन्न प्राकृतिक तत्वों का उपयोग करके प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति का जन्म हुआ। देश में 18 नवंबर को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। इस परिप्रेक्ष्य में हेल्थ इज वेल्थ होलिस्टिक क्लिनिक ने अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन, राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नैचुरोपैथी को जनमानस तक पहुंचाने के लिए एक भव्य स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का नि:शुल्क आयोजन किया । स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में आये हुए वक्ताओं ने प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में अपने अनुभव व उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया और स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए प्राकृतिक चिकित्सा को अपने जीवन को स्वस्थ्य और दीर्घायू रखने के विभिन्न उपायों को पेश किया। स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में Health Is Wealth संस्थान की निेदेशक डॉ शिखा गुप्ता ने प्राकृतिक चिकित्सा को सबके लिए अनिवार्य बताया और हफ्ते में एक दिन अपने शरीर और मन की शोधन क्रियाओं को करने के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर डॉ शिखा गुप्ता ने उपस्थित लोगों को स्वस्थ रहने के लिए कई मंत्र दिए जैसे कब्ज से छुटकारा पाकर आप कैसे अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। संतुलित आहार, भोजन कब और कितनी मात्रा में करना चाहिए अपने जीवन में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मनुष्य की दिनचर्या और खानपान कैसा होना चाहिए। आज के समय में होने वाली नई-नई बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए बगैर एलोपैथी दवाईयों के भी आप शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं और प्रकृति से जुडक़र एक लंबी आयु का जीवन जी सकते हैं। डॉ शिखा गुप्ता के अनुसार हमारा ​प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान पिछले कई वर्षों से राष्ट्र निर्माण गतिविधियों के साथ-साथ योग चिकित्सा का ज्ञान तथा घर-घर लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। शिविर में मुख्य अतिथि लोकप्रिय भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने कहा कि यदि हम सब जीवन में प्राकृतिक चिकित्सा का उपयोग करेंगे तो रोगों से मुक्त रहेंगे और हमें दीर्घ आयु प्राप्त होगी, प्राकृतिक चिकित्सा ही सभी रोगों का मूल निवारक है। इस अवसर पर संस्थान की ओर से सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं प्राकृतिक चिकित्सा से जुडने के लाभ बताएं। स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में कार्यक्रम की अध्यक्षता योग ऋषि डॉ ओमप्रकाश आनंद ने की । डॉ अमरजीत यादव ने प्राकृतिक चिकित्सा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला । प्रोफेसर मधुरिमा प्रधान ने तनाव और उसके प्राकृतिक उपायों के बारे में जानकारी दी। डॉ दीनानाथ राय सर ने ॐ के उच्चरण के महत्व को बताया । डॉ मनीराम ने ऋतुचर्या के बारे में बताया । डॉ पीयूष गुप्ता ने कैंसर जैसे असाध्य रोगों में पैलिएटिव केयर की क्या भूमिका का बतलाया । डॉ गजाला मुल्ला ने मसाज के उपयोगिता बताई । प्रशांत शुक्ला जी ने सिंह गर्जन आसन कराया और लोगो को उनसे लाभान्वित किया । रेकी आचार्या पूनम रानी जी ने ब्रम्हांड की ऊर्जा से स्वयं को कैसे ऊर्जित करे बताया । वही कानपुर से आई योगाचार्य पूनम बाजपेई के शिष्यों ने योग के कठिन आसनों को बड़ी सरलता से मंच पर प्रदर्शन करके सभी उपस्थित मेहमानों का दिल जीत लिया । स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के सफल आयोजन हेतु योग गुरु के. डी.मिश्रा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन अतुल मिश्रा द्वारा किया गया। Health Is Wealth संस्थान की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में आये हुए हजारो लोगों ने नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ उठाया और डॉ शिखा गुप्ता व आये हुए चिकित्सकों व विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें