18 C
New York
Tuesday, 10th \ June 2025, 10:32:01 AM

Buy now

spot_img

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पलिया में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

लखीमपुर-खीरी (लाइवभारत24)। पलिया में शोसल डिस्टेंसिगं को दखते हुए जगह-जगह पर बडी धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। गुरुनानक देव कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक हरदीप सिंह, मलकीत सिंह, शेर सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात विद्यालय की अध्यापिकाओं ने राष्ट्रगान गाया तथा भारत माता की जय, महात्मा गाँधी, सुभाषचन्द्र बोस , चंद्रशेखर आजाद, शहीदे आजम भगत सिंह के नारों से वातावरण देशभक्ति पूर्ण हो गया इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका उज़मा खान, नेहा शर्मा ने देशभक्ति से भरे भाषण और गीत प्रस्तुत किये। साथ ही उन्होंने यह भी उद्घोषणा की और कहा कोरोना संक्रमण काल में विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावकों को आ रही समस्याओं के कारण सभी छात्रों की तीन महीने की फीस माफ़ कर दी है और विद्यालय के शिक्षकों से छात्रों को वर्त्तमान समय के अनुरूप एवं नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण शिक्षा देने की अपील की इस अवसर पर प्रबंध समिति सहित सभी पदाधिकारी एवं विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।

हिंदू युवा वाहिनी कार्यालय पर किया गया ध्वजारोहण

74 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी कार्यालय पर राजकुमार राठौर जिला मंत्री हिंदू युवा वाहिनी लखीमपुर खीरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात सभी हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ता व पदाधिकारी,नगरवासियो का मुंह मीठा करा कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रभारी सत्येंद्र मिश्रा, ब्लॉक अध्यछ सक्षम शुक्ला, नगर प्रभारी संजू बिश्वास,नगर महामंत्री सौरभ पांडेय, नगर संघठन मंत्री अंशुल गुप्ता, तहसील अध्यक्ष राज संधू ,ब्लॉक उपाध्यक्ष संदीप कुमार – दीपक निषाद,नगर उपाध्यक्ष बिक्की गुप्ता, ब्लॉक मी० प्रभारी राजीव कुमार,नगर मी० प्रभारी संदीप गुप्ता, वार्ड (19) अध्यक्ष अंकित गुप्ता, वार्ड (1) प्रभारी अर्जुन नाग, न्याय पं० प्रभारी (मरोचा) राहुल मिश्रा, आकाश कश्यप,कमल,सूरज भैया, एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया 

नगर के सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिगं का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह का कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज ध्वजारोहण प्रातःकाल 09:00 बजे विद्यालय प्रबन्ध कार्यकारिणी के अध्यक्ष आदरणीय चांद कुमार जैन के द्वारा किया गया । इसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ। विधायक प्रतिनिधि श श्याम आनन्द ने विद्यालय हित में हमेशा सहयोग की भूमिका में रहने पर जोर दिया।कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने स्वतन्त्र भारत में अपनी भूमिका पर आत्मावलोकन करने पर विशेष आग्रह किया। इस अवसर पर शिवपाल सिंह (सदस्य), कृष्ण कुमार अग्रवाल (सदस्य) विमल, अमन, आनन्द सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य बंधु एवं नगर के अन्यान्य नागरिक बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम को हर्षोल्लास पूर्वक राष्ट्रगीत के साथ सम्पन्न हुआ।

Related Articles

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!