लखनऊ(लाइवभारत24)। भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों व अधिकारियों के साथ अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया। वहीं, मुख्य समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधान भवन परिसर में ध्वजारोहण किया और उन्होंने परेड की सलामी ली। कोरोना के चलते इस बार परेड की सूरत बदली-बदली नजर आई। चारबाग से लेकर बेगम हजरत महल तक परेड मार्ग को भव्य रुप से सजाया गया था। इस मार्ग पर 30 पैदल टुकड़ियां, 20 झाकियां निकलीं तो वक्त के आइने में यह गणतंत्र दिवस अपनी भव्यता के लिए दर्ज हुआ। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में 4 राजपूत रेजीमेंट, 16 जाट रेजीमेंट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, यूपी पुलिस, 35 पीएसी बटालियन, उत्तर प्रदेश पुलिस विशेष सुरक्षा बल, यूपी होमगार्ड, यूपी सैनिक स्कूल की टुकड़ियां निकलीं। कोरोना योद्धा ड्रिल, मिशन शक्ति राष्ट्र शक्ति नृत्य, स्वच्छ जल स्वस्थ कल नृत्य जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान 48 आर्मी टैंक टी-90 भीष्मा, आर्मर रिकवरी वेहकल, मशीन गन की गड़गड़ाहट सुनाई दी। टैंक पर सवार जवान सलामी दे रहे थे। एनसीसी के छात्र-छात्राओं के साथ स्कूली बच्चे परेड में ऐ वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू, मैं जहां रहूं, जहां में याद रहे तू आदि गीतों की धुनों पर कदम से कदम मिलाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे। परेड में शामिल यूपी होमगार्ड के अधिकारी और जवान इस बार डांगरी में नजर आए। यह नई ड्रेस विभाग के डीजी द्वारा निर्धारित की गई है। परेड कमांडर दीपक श्रीवास्तव, मार्कंडेय सिंह के साथ अशोक कुमार की अगुवाई में होमागार्ड के जवान परेड में शामिल हुए। होमगार्ड विभाग के जवानों ने श्रेष्ठ परेड किए जाने पर बीते वर्ष 2020 में गणतंत्र दिवस की परेड में प्रथम स्थान हासिल किया था।
बैंड और पाइप पर बजे ‘ऐ वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू, मैं जहां रहूं, जहां में याद रहे तू’, ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’, कदम-कदम बढ़ाए जा’ गीतों की धुनें उनका हौसला अफजाई करेंगी।