15.9 C
New York
Sunday, 19th \ October 2025, 08:33:30 PM

Buy now

spot_img

डीसीएम श्रीराम फाॅउडेशन द्वारा जिला चिकित्सालय, हरदोई में स्थापित कराया गया आक्सीजन उत्पादन प्लांट

लखनऊ(लाइवभारत24)। वैश्विक आपदा के वर्तमान हालात को देखते हुए एवं कोविड -19 के संक्रमण के बचाव को दृष्टिगत रखते हुए डीसीएम श्रीराम फाॅउडेशन के सामाजिक पहल के तहत जिला चिकित्सालय, हरदोई में पीएसए तकनीक आधारित आक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन संजय आर. भूसरेड्डी अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग, गन्ना विकास एवं आबकारी विभाग उ0प्र0 के कर कमलो द्वारा अविनाष कुमार जिलाधिकारी, हरदोई की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। अपर मुख्य सचिव ने डीसीएम के द्वारा काफी कम समय में संत्रंय को लगवाकर एवं संचालित करने के कार्य की सरहाना की। मुख्य सचिव ने बताया की जिला अस्पताल में स्थापित ये संयंत्र चैबीसों घण्टे लगभग 50 बेडों 10 बेड पीको एवं 40 बेड जिला पुरूष चिकित्सालय, हरदोई पर मरीजो को उनकी जरूरत के अनुसार आॅक्सीजन उपलब्ध करा सकेगा। जिससे आगे आने वाले समय में हम प्रति सेकेण्ड क्षेत्रीय व्यक्तियों की जान बचा सकेगें। उन्होने ने यह भी बताया की पूरे प्रदेष भर में आने वाले में समय में लगभग 80 से अधिक संयंत्रो का संचालन शुरू हो जायेगा। संयंत्र के वर्चूअल उदद्घाटन में रौषन लाल तामक, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर एवं सीईओ, षुगर बिज़नेस, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड भी मौजूद रहे। जिन्होने कहा की डीसीएम श्रीराम लिमिटेड सदैव सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है एवं क्षेत्रीय विकास एवं इस महामारी के समय जनपद की अपूरित मांग को पूरा करने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। जिलाधिकारी हरदोई ने डीसीएम द्वारा स्थापित प्लाट को औपचारिक तोैर पर पिं्रसीपल मेडिकल कालेज, हरदोई डाॅ वाणी गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ ए.के.शाक्य को संयुक्त रूप से सूर्पद किया एवं प्लाण्ट के संचालन के विषय में समझा। जिलाधिकारी हरदोई ने डीसीएम की क्षेत्र के प्रति प्रतिबधता की तरीफ की एवं भविष्य में ऐसे ही सामाजिक कार्यो में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा भी जाहिर किया

Related Articles

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!