लखनऊ (लाइवभारत24)। पंजाब नैशनल बैंक के राजभाषा विभाग द्वारा भाषाई क्षेत्र क के राजभाषा अधिकारियों के लिए दो दिवसीय राजभाषा सम्मेलन सह समीक्षा बैठक का आयोजन स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र में किया गया। उक्त सम्मेलन प्रधान कार्यालय राजभाषा विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा एवं श्री बलदेव मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान राजभाषा विभाग की प्रमुख श्रीमती मनीषा शर्मा ने अपने संबोधन में भारत सरकार की राजभाषा नीति का पूर्णतः क्रियान्वयन को हम सभी का वैधानिक एवं नैतिक दायित्व बताया। इसके साथ ही उन्होंने राजभाषा कार्यान्वयन में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में भी अपने विचार साझा किए एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। वही श्री बलदेव मल्होत्रा ने संघ की राजभाषा के नीति नियम एवं अन्य प्रावधानों तथा संसदीय राजभाषा समिति की निरीक्षण प्रश्नावली भरने से संबंधित मुद्दो पर चर्चा की। अंचल प्रमुख श्री संजय गुप्ता ने भी अपने वक्तव्य में बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े तथा महत्वपूर्ण बैंक के रूप में पंजाब नैशनल बैंक अपने अन्य सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्वों के साथ साथ हिन्दी के प्रचार प्रसार को बढ़ाने का दायित्व भी पूरी निष्ठा से निभा रहा है। इस खास अवसर पर अंचल कार्यालय लखनऊ की पत्रिका “पीएनबी प्रतिबिम्ब” का भी विमोचन किया गया। उक्त अवसर पर अंचल कार्यालय लखनऊ के उप अंचल प्रबंधक श्री अनुपम शर्मा, स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र के प्रमुख श्री अनुज वर्मा, सहायक महाप्रबंधक श्री धीरेन्द्र कुमार झा, श्रीमती दीप्ति पांडेय एवं विभिन्न अंचलों एवं मंडलों के आए राजभाषा अधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें