लखनऊ (लाइवभारत24)। पहले दो सीज़न में शानदार सफलता के बाद, पोंटी चड्ढा फाउन्डेशन (पीसीएफ) 6 मार्च 2021 से सिटीस्केप मीडियाकोम के साथ साझेदारी में पीसीएफ कप टूर्नामेन्ट के तीसरे सीज़न की शुरूआत करने जा रहा है। आठ सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेन्ट का समापन 25 अप्रैल 2021 को होगा। टूर्नामेन्ट की भव्य ट्रॉॅफी काअनावरण आज पार्क होटल, नईदिल्ली में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि- श्री मनोज कुमार उपाध्याय, डायरेक्टर और डिप्टी अडवाइज़र, एनर्जी एण्ड इंटरनेशनल कोऑपरेशन, नीति आयोग, भारत सरकार तथा माननीय अतिथि- श्री हरिओम कौशिक, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन भी मौजूद थे। लॉन्च के अवसर पर मौजूद अन्य दिग्गजों में शामिल थे श्री राजीव गुप्ता, एमडी वेव ग्रुप, श्री एच. एस. कंधारी, डायरेक्टर, वेव एस्टेट, डॉ वंदना शर्मा, डायरेक्टर, माता भगवती चड्ढा निकेतन और मनोज अत्री, संस्थापक सिटीस्केप मीडियाकोम और क्रिएटर पीसीएफ भी शामिल थे। पीसीएफ कप के तीसरे संस्करण में 16 प्रतिभागी टीमें हिस्सा लेंगी, हर टीम एक अलग कोरपोरेट दिग्गज का प्रतिनिधित्व करेंगी। इनमें आज तक, डाबर, मारूति सुजुकी, केके मोदी ग्रुप, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड,तेवा, वेव, द स्टेट्समैन, प्रॉपरेज़ी रिएल्टी प्रा. लिमिटेट, रिसोर्स लॉजिस्टिक्स, ट्रांज़ियन इंडिया लिमिटेड, सेलेबी इंडिया, पी एण्ड पी, टीएमएम मैगज़ीन और एचसीएल शामिल हैं। ट्रॉफी के अनावरण परश्री मनप्रीत सिंह चड्ढा, चेयरमैन, वेव ग्रुप ने कहा, ‘‘पीसीएफ कप के एक और सीज़न की शुरूआत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह टूर्नामेन्ट कोरपोरेट जगत में प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को उल्लेखनीय मंच प्रदान करेगा, जो अपनी पसंद के खेल का आनंद उठा सकेंगे। साथ ही यह पेशेवरों के बीच आपसी सहयोगपूर्ण वातावरण को भी प्रोत्साहित करेगा। पीसीएफ पूरे समर्पण के साथ शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं खेल विकास की दिशा में काम कर रहा है। यह फाउन्डेशन द्वारा समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और हम इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।’’भारत में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ पीसीएफ कप, पोंडी चड्ढा फाउन्डेशन की सबसे महत्वपूर्ण पहलों में से एक है। सिटीस्केप मीडियाकोम के सहयोग से आयोजित यह टूर्नामेन्ट कोरपोरेट जगत से शौकीन क्रिकेटरों एवं खेल प्रेमियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए अनूठा मंच प्रदान करेगा। पीसीएफ कप क्रिकेट सीज़न प्प्प् का आयोजन भारत में टी 20 टूर्नामेन्ट के मानकों के अनुसार किया जाएगा। टूर्नामेन्ट के बारे में बात करते हुए एच एस कंधारी, डायरेक्टर, वेव एस्टेट ने कहा, ‘‘महामारी के चलते हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ा है, ऐसे में स्वास्थ्य और सक्रिय जीवनशैली पर ध्यान देना ज़रूरी है। यह टूर्नामेन्ट शारीरिक फिटनैस को बढ़ावा देगा तथा साथ ही खेल प्रेमियों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देगा।’’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें