मुंबई(लाइवभारत24)। बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अजय देवगन जल्द ही अपनी बंगाली क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘लालबाजार’ लेकर आ रहे हैं। ‘लालबाजार’ का टीजर आज ही जारी किया जाएगा. अजय देवगन ने हाल ही में इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने इस वेब सीरीज से जुड़ी कुछ जानकारी भी दी है. जिससे पता चलता है कि यह वेबसीरीज क्राइम और पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी। जी5 पर इसकी स्ट्रीमिंग 19 जून से होगी, दर्शक लालबाजार देख सकेंगे। सोशल मीडिया पर लाल बाजार के पोस्टर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसे देखकर लगता है लोगों को अजय देवगन की इस वेबसीरीज का बेसब्री से इंतजार है।

‘लालबाजार’ का पोस्टर शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा है, “हालांकि ये एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है जो अपराध के इर्द-गिर्द बुनी गई है, लेकिन इसमें पुलिस के मानवीय चेहरे पर भी गौर फरमाया गया है। इसमें दर्शकों को उन लोगों की जिंदगी के बारे में कुछ देखने को मिलेगा, जो रात-दिन उनकी सुरक्षा में लगे रहते हैं। ‘लालबाजार’ को आप सबके सामने लाने का अनुभव बेहद सुखद है। मैंने हमेशा ऐसे किरदारों को निभाना पसंद किया है, जिसमें अच्छाई की बुराई पर जीत को तबज्जो दी गई और अच्छाई ने जीत हासिल की।”हमारे बहादुर पुलिस बल की जिंदगी को समझ पाना और इसका अनुसरण करना आसान नहीं है और मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि मुझे वर्दी में इस तरह के किरदार को निभाने का मौका मिला। खासकर इस लॉकडाउन में वे जिस तरह से कड़ी मेहनत और दृढता से काम कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है, उनके प्रति मेरे दिल में बहुत सम्मान है।”

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें