लखनऊ (लाइवभारत24)। अपनी फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट का प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता आर. माधवन लखनऊ पहुंचे। माधवन इस फिल्म में एक्टिंग के साथ डायरेक्टर का रोल भी कर रहे है। लखनऊ के एक निजी होटल में फिल्म के प्रमोशन के दौरान आर. माधवन ने मीडिया से बात की।

उन्होंने बताया कि इस फिल्म में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी गेस्ट रोल किया है। इसके लिए उन्होंने एक रुपए चार्ज भी नहीं लिए हैं। फिल्म की कहानी उनको इतनी पसंद आई कि खुद इसका हिस्सा बनने की बात कही।
यह फिल्म इसरो वैज्ञानिक और प्रतिभाशाली नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित एक बायोग्राफिकल ड्रामा है। नंबी नारायणन को एक समय साल 1994 में गलत आरोप में फंसा दिया गया था। तब उनके खिलाफ देशी विरोधी काम करने के भी आरोप लगे थे। हालांकि यह सब आरोप झूठ साबित हुए और नंबी आगे चलकर देश के सबसे बड़े वैज्ञानिक बने।

माधवन ने कहा कि मुझे थोड़ा भी अंदाजा नहीं है कि फिल्म किस हद तक दर्शकों को पसंद आएगी, लेकिन मैं लंबे समय से एक ऐसी कहानी पर काम करना चाह रहा था, जो सबके जहन में बैठ जाए। इस कहानी में मुझे टीम का भरपूर सहयोग मिला। फिल्म 1 जुलाई 2022 को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित दुनिया भर में छह भाषाओं में रिलीज होगी।
उन्होंने बताया कि वजन बढ़ाने-घटाने के साथ ही दांतों से छेड़छाड़ करवानी पड़ी। हमारी कोशिश यही थी कि ज्यादा से ज्यादा रियलिस्टक चीजें ही शामिल की जाएं। फिल्म में कोई भी ऐक्शन सीन, एक्ट्रेस और गाना न होने की वजह से कोई भी डायरेक्टर इसे बनाने के लिए तैयार नहीं था। फिर नांबी साहब ने मुझ पर भरोसा दिखाया और कहा कि माधवन तुम ही इस फिल्म को डायरेक्ट करो।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें